शरद पवार ने अमित शाह से मुलाकात की

By भाषा | Published: August 3, 2021 05:46 PM2021-08-03T17:46:39+5:302021-08-03T17:46:39+5:30

Sharad Pawar meets Amit Shah | शरद पवार ने अमित शाह से मुलाकात की

शरद पवार ने अमित शाह से मुलाकात की

नयी दिल्ली, तीन अगस्त राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और चीनी के मूल्य तथा पेट्रोल में एथेनॉल मिश्रण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

पवार के साथ राज्य सहकारी चीनी मिल संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश दांडेगांवकर और रायगढ़ से राकांपा सांसद भी थे। शाह से मुलाकात के बाद पवार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने उत्पादन की लागत से भी कम चीनी के वर्तमान बिक्री मूल्य को लेकर चर्चा की और सरकार से इस पर गौर करने का अनुरोध किया।

पूर्व कृषि मंत्री पवार ने कहा कि उन्होंने पेट्रोलियम उत्पादों में एथेनॉल की मात्रा बढ़ाने की जरूरत पर भी बातचीत की। राकांपा प्रमुख ने कहा कि शाह ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह चीनी क्षेत्र से संबंधित सभी मुद्दों पर गौर करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sharad Pawar meets Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे