हालिया घटनाक्रम के पीछे खुद शरद पवार, राज ठाकरे का दावा- पवार के आशीर्वाद के बिना पटेल, पाटिल और भुजबल अजित के साथ नहीं जा सकते

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 5, 2023 07:37 AM2023-07-05T07:37:34+5:302023-07-05T07:40:27+5:30

Sharad Pawar himself behind the recent developments maharashtra claims Raj Thackeray Patel | हालिया घटनाक्रम के पीछे खुद शरद पवार, राज ठाकरे का दावा- पवार के आशीर्वाद के बिना पटेल, पाटिल और भुजबल अजित के साथ नहीं जा सकते

हालिया घटनाक्रम के पीछे खुद शरद पवार, राज ठाकरे का दावा- पवार के आशीर्वाद के बिना पटेल, पाटिल और भुजबल अजित के साथ नहीं जा सकते

Highlightsराज ठाकरे ने कहा, राज्य में जो हुआ वह बेहद घृणित हैमनसे प्रमुख ने कहा- यह महाराष्ट्र के मतदाताओं के अपमान के अलावा और कुछ नहीं है

पुणे, चार जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को खुद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार का आशीर्वाद हासिल हो सकता है।

राज ठाकरेमहाराष्ट्र में अजित पवार सहित राकांपा के नौ विधायकों के एकनाथ शिंदे नीत सरकार में शामिल होने के बारे में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, “राज्य में जो हुआ वह बेहद घृणित है... यह महाराष्ट्र के मतदाताओं के अपमान के अलावा और कुछ नहीं है।”

मनसे प्रमुख ने कहा, “महाराष्ट्र में इन सब चीजों की शुरुआत शरद पवार ने की। उन्होंने पहली बार 1978 में ‘पुलोद’ (पुरोगामी लोकशाही दल) सरकार का प्रयोग किया था। महाराष्ट्र ने पहले कभी ऐसे राजनीतिक परिदृश्य नहीं देखे थे। ये सारी चीजें पवार से शुरू हुईं और पवार पर ही खत्म हो गईं।”

उन्होंने दावा किया कि हालिया घटनाक्रम के पीछे खुद शरद पवार हो सकते हैं। राज ठाकरे ने कहा, “प्रफुल्ल पटेल, दिलीप वाल्से-पाटिल और छगन भुजबल उनमें से नहीं हैं, जो (अपने दम पर और शरद पवार के आशीर्वाद के बिना) अजित पवार के साथ जाएंगे।” 

Web Title: Sharad Pawar himself behind the recent developments maharashtra claims Raj Thackeray Patel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे