एनसीपी चीफ शरद पवार को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

By मनाली रस्तोगी | Published: January 24, 2022 02:05 PM2022-01-24T14:05:41+5:302022-01-24T14:15:52+5:30

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

Sharad Pawar have tested Covid positive | एनसीपी चीफ शरद पवार को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

एनसीपी चीफ शरद पवार को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

Highlightsएनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को हुआ कोरोनापवार ने ट्वीट कर जानकारी साझा की

मुंबई: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। हालांकि, चिंता का कोई कारण नहीं है। मैं अपने चिकित्सक द्वारा सुझाए गए उपचार का पालन कर रहा हूं। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में रहे मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वो अपना परीक्षण करवाएं और सभी आवश्यक सावधानी बरतें।"

देश की बात करें तो आज कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 3,06,064 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले नए मामलों में करीब 8 प्रतिशत (27,469) की कमी है। वहीं इस अवधि में 439 और मरीजों की मौत भी कोरोना से हुई है। ऐसे में देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 4 लाख 89 हजार 848 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में दैनिक संक्रमण दर में वृद्धि दर्ज की गई है। यह कल के 17.78 प्रतिशत से ऊपर 20.75 प्रतिशत हो गया है। 

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी का देश में कहर जारी है। ऐसे में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात की जाए तो रविवार को यहां से कोरोना संक्रमण के 2,550 नये मामले सामने आये थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,34,833 हो गई थी। वहीं, संक्रमण से 13 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 16,535 पर पहुंच गई। स्थानीय नगर निकाय ने इसकी जानकारी दी थी। 

Web Title: Sharad Pawar have tested Covid positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे