कांची के शंकराचार्य ने चेन्नई में पद्मावती मंदिर की आधारशिला रखी

By भाषा | Updated: February 13, 2021 21:34 IST2021-02-13T21:34:42+5:302021-02-13T21:34:42+5:30

Shankaracharya of Kanchi lays foundation stone for Padmavati temple in Chennai | कांची के शंकराचार्य ने चेन्नई में पद्मावती मंदिर की आधारशिला रखी

कांची के शंकराचार्य ने चेन्नई में पद्मावती मंदिर की आधारशिला रखी

तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 13 फरवरी कांचीपुरम मठ के शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती ने शनिवार को चेन्नई में प्रस्तावित देवी पद्मावती मंदिर की आधारशिला रखी।

चेन्नई के टी. नगर में 6.85 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले इस मंदिर की बनावट तिरुपति में स्थित देवी पद्मावती मंदिर जैसी होगी।

मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि करीब एक दशक पहले अभिनेत्री कांचना और तीन अन्य श्रद्धालुओं ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को यह जमीन दान में दी थी।

टीटीडी तिरुमला महाड़ी पर स्थित भगवान वेंकटेश के मंदिर का प्रबंधन करता है। अधिकारी ने बताया कि टीटीडी बोर्ड के आमंत्रित सदस्य चेन्नई निवासी जे. शेखर रेड्डी ने पद्मावतमी मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये का दान दिया है।

मंदिर का निर्माण 2022 तक पूरा होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shankaracharya of Kanchi lays foundation stone for Padmavati temple in Chennai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे