Fact Check: फर्जी है शाहरुख खान का राहुल गांधी के अगला प्रधानमंत्री बनने के दावे वाला पोस्ट, जानें क्या है सच्चाई
By मनाली रस्तोगी | Updated: June 3, 2024 12:37 IST2024-06-03T12:35:09+5:302024-06-03T12:37:52+5:30
सोशल मीडिया पर मशहूर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी अगले पीएम होंगे।

Fact Check: फर्जी है शाहरुख खान का राहुल गांधी के अगला प्रधानमंत्री बनने के दावे वाला पोस्ट, जानें क्या है सच्चाई
Created By: BOOM
Translated By: लोकमत हिन्दी
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 खत्म हो चुके हैं, जिसकी मतगणना 4 जून को होनी है। एग्जिट पोल्स में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करके सत्ता बरकरार रखते हुए नजर आ रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर मशहूर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी अगले पीएम होंगे।
हालांकि, जांच-पड़ताल में ये बात सामने आई है कि ये ट्वीट फर्जी है। यूजर्स सोशल मीडिया पर इसका स्क्रीनशॉट साझा कर रहे हैं, लेकिन बूम फैक्ट चेक ने पाया कि ये स्क्रीनशॉट पूरी तरह से फर्जी है। अपने एक्स अकाउंट से शाहरुख खान ने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है। बूम ने शाहरुख खान का एक्स अकाउंट पूरा चेक किया, लेकिन उसमें इस तरह का कोई भी ट्वीट नहीं मिला है।
अबतो शाहरूख खान ने भी कह दिया राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।@ShahRukhKhan_FCpic.twitter.com/5e1bQlUtud
— E FAISHAL AMAANI (@AMAANI_1516) May 31, 2024
शाहरुख खान ने अपने एक्स अकाउंट पर सबसे आखिरी पोस्ट कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल 2024 में जीत को लेकर किया है। बूम ने सोशल ब्लेड टूल पर शाहरुख खान के एक्स अकाउंट की पड़ताल की, जिससे पता चला कि खान ने मई के महीने में सिर्फ दो पोस्ट ही किए। यही नहीं, शाहरुख के एक्स अकाउंट से सोशल ब्लेड के नतीजे को मिलाया गया तो पता चला कि उनके अकाउंट से कोई पोस्ट डिलीट नहीं किया गया है।
To my boys…. my team…. my champs….”these blessed candles of the night” …. My Stars…of KKR.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 29, 2024
I cannot do a lot of things and you cannot do them all either…but together we manage most of them. That’s what @KKRiders stood for. Simply being together. Beyond the ability and… pic.twitter.com/h6G6KwNc0C
इसके अलावा बूम ने एक्स पर एडवांस सर्च के जरिये पड़ताल की, जिसमें उन्हें पोस्ट से संबंधित कोई भी ऐसे रिप्लाई नहीं मिले जो किसी डिलीट की हुई पोस्ट को दिखाते हों। साथ ही बूम फैक्ट चेक ने कई मीडिया रिपोर्ट्स भी देखीं, लेकिन उनमें भी ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली। ऐसे में सोशल मीडिया पर शाहरुख द्वारा राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने वाला सामने आया स्क्रीनशॉट फर्जी है।
फैक्ट चेक को वेबसाइट BOOM ने प्रकाशित किया है।
इसका रिपब्लिश 'लोकमतन्यूज.इन' ने 'शक्ति कलेक्टिव' के हिस्से के रूप में किया है।