दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर शाह-केजरीवाल की बैठक, 10 प्वाइंट्स में जानें बैठक के अहम फैसले

By गुणातीत ओझा | Published: June 14, 2020 01:36 PM2020-06-14T13:36:00+5:302020-06-14T13:38:14+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस के से बिगड़े हालात को लेकर रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल सहित गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारी के साथ बैठक की।

Shah-Kejriwal meeting on Corona infection in Delhi know important decisions of meeting in 10 points | दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर शाह-केजरीवाल की बैठक, 10 प्वाइंट्स में जानें बैठक के अहम फैसले

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अमित शाह ने बुलाई बैठक।

Highlightsदेश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य लोगों के साथ आज रविवार को बैठक की। बैठक में दिल्लीवासियों को तेजी से फैलती महामारी से बचाने के लिए महत्तवपूर्ण निर्णय लिए गए। 

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य लोगों के साथ आज रविवार को बैठक की। बैठक में दिल्ली में वैश्विक महामारी से निपटने, अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता, जांच की सुविधाओं और स्वास्थ्य संबंधी अन्य बुनियादी ढांचे में सुधार पर गंभीरता से चर्चा हुई। बैठक में दिल्लीवासियों को तेजी से फैलती महामारी से बचाने के लिए महत्तवपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल सहित गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारी शामिल थे।

-दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने तुरंत 500 रेलवे कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है। इन रेलवे कोच से न सिर्फ दिल्ली में 8000 बेड बढ़ेंगे बल्कि ये कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लैस होंगे।

- दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में कॉन्टैक्ट मैपिंग अच्छे से हो पाए, इसके लिए घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जाएगा।  जिसकी रिपोर्ट एक सप्ताह में आ जाएगी।

- कोरोना केसेज़ की अच्छे से मॉनीटरिंग हो, इसके लिए हर व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवाया जाएगा। 

- दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाकर दोगुना किया जाएगा।

- 6 दिन बाद कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया जाएगा। 

- कुछ दिन के बाद कंटेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। 

- दिल्ली के छोटे अस्पतालों तक कोरोना के लिए सही जानकारी और दिशा-निर्देश देने के लिए मोदी सरकार ने एम्स में टेलीफोनिक गाइडेंस के लिए वरिष्ठ डॉक्टर्स की एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है। जिससे नीचे तक सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों का संचार किया जा सके। इसका हेल्पलाइन नंबर कल सोमवार को जारी हो जाएगा। 

- दिल्ली के निजी अस्पताओं में कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए निजी अस्पतालों के कोरोना बेड में से 60% बेड कम रेट में उपलब्ध कराने, कोरोना उपचार और कोरोना की टेस्टिंग के रेट तय करने के लिए डॉ. पॉल की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है जो कल तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी

- कोरोना से भारत पूरी मजबूती से लड़ रहा है और इस संक्रमण से अपनी जान गंवाने वाले लोगों के लिए सरकार दुखी भी है और उनके परिजनों के प्रति संवेदनशील भी है।

- सरकार ने अंतिम संस्कार के लिए नई गाइडलाइन्स जारी करने का निर्णय लिया है, जिससे अंतिम संस्कार की प्रतीक्षा अवधि कम कम हो जाएगी।

Web Title: Shah-Kejriwal meeting on Corona infection in Delhi know important decisions of meeting in 10 points

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे