शाह ने मेघालय में दो परियोजनाओं का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: July 25, 2021 21:37 IST2021-07-25T21:37:41+5:302021-07-25T21:37:41+5:30

Shah inaugurates two projects in Meghalaya | शाह ने मेघालय में दो परियोजनाओं का उद्घाटन किया

शाह ने मेघालय में दो परियोजनाओं का उद्घाटन किया

शिलांग, 25 जुलाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पूर्वी खासी हिल्स में 20,000 से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए तैयार की गई जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा परिकल्पित और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डोनर) द्वारा वित्त पोषित 'ग्रेटर सोहरा जलापूर्ति योजना' पर 24.08 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

शाह ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार हर घर में पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए जरूरी कदम उठा रही है।

शाह ने कहा, ''प्रधान मंत्री के महत्वाकांक्षी 'जल जीवन मिशन' के तहत, डोनर मंत्रालय और मेघालय सरकार ने इस परियोजना को आकार दिया है, जिसके तहत नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।''

उन्होंने कहा कि अगर पानी का स्रोत शुद्ध नहीं है तो लोग बीमार पड़ सकते हैं।

उन्होंने कहा, ''भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देश के हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।''

उद्घाटन के मौके पर डोनर मंत्री जी किशन रेड्डी, डोनर राज्य मंत्री बी एल वर्मा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और पीएचई मंत्री रेनिक्टन लिंगदोह मौजूद थे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, परियोजना सोहरा टाउन और पूर्वी खासी हिल्स में सोहरा के निकट 12 बस्तियों को पानी की आपूर्ति करने के लिए वाह लिंगकसियार झरने और एक अन्य झरने के स्रोत का इस्तेमाल करेगी।

शाह ने दिन में 'सोहरा वनीकरण परियोजना' भी शुरू की, जो असम राइफल्स और मेघालय सरकार की एक संयुक्त पहल है।

इस पहल के तहत, ईंधन के पेड़ लगाए जाएंगे, नर्सरी स्थापित की जाएंगी, और प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन में स्थानीय समुदायों की क्षमता का निर्माण करने के प्रयास किए जाएंगे।

शाह ने परियोजना शुरू करने के बाद वनीकरण और वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि पहले चेरापूंजी में साल भर बारिश होती थी, लेकिन अंधाधुंध कटाई के कारण स्थिति बदल गई है। इस पहल के लिए असम राइफल्स की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ''हमारा देश अर्धसैनिक बलों की वजह से अटूट है, जिन्हें इसकी सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। पिछले दो वर्षों में, वे पर्यावरण को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। ''

शाह ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में अगले तीन साल में दस लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा, ''आज पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ रही है। कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश भर में बड़ी संख्या में रसोई गैस सिलेंडर वितरित किए हैं। पनबिजली और सौर ऊर्जा पैदा करने में भारत सबसे आगे है।''

शाह ने कहा, ''पेरिस समझौते में पीएम मोदी की प्रस्तावित कार्य योजना के साथ, पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग और कार्बन उत्सर्जन के खिलाफ लड़ रही है।''

परियोजनाओं का उद्गाटन करने के बाद गृह मंत्री असम के लिए रवाना हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shah inaugurates two projects in Meghalaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे