शाह ने सोमनाथ मंदिर न्यास का अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई

By भाषा | Updated: January 18, 2021 23:30 IST2021-01-18T23:30:35+5:302021-01-18T23:30:35+5:30

Shah congratulates Prime Minister Modi on being made president of Somnath Temple Trust | शाह ने सोमनाथ मंदिर न्यास का अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई

शाह ने सोमनाथ मंदिर न्यास का अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई

नयी दिल्ली, 18 जनवरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोमनाथ मंदिर न्यास का अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में यह न्यास मंदिर की गरिमा और भव्यता को और बढ़ाएगा।

शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बनने पर हृदयपूर्वक बधाई देता हूं। सोमनाथ तीर्थ क्षेत्र के विकास के प्रति मोदी जी का समर्पण अद्भुत रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी की अध्यक्षता में ट्रस्ट, सोमनाथ मंदिर की गरिमा व भव्यता को और बढ़ाएगा।’’

प्रधानमंत्री मोदी को गुजरात में गिर-सोमनाथ जिले के प्रभास पाटन में विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर का प्रबंधन संभालने वाले न्यास का सोमवार को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वह इस पद पर आसीन होने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के बाद मोदी दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्हें इस मंदिर न्यास का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। न्यास के रिकार्ड के अनुसार मोदी न्यास के आठवें अध्यक्ष बने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shah congratulates Prime Minister Modi on being made president of Somnath Temple Trust

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे