शान अपने लोकप्रिय गीत 'तन्हा दिल' का नया संस्करण रिलीज करेंगे
By भाषा | Updated: October 11, 2021 19:02 IST2021-10-11T19:02:24+5:302021-10-11T19:02:24+5:30

शान अपने लोकप्रिय गीत 'तन्हा दिल' का नया संस्करण रिलीज करेंगे
मुंबई, 11 अक्टूबर दिग्गज गायक शान अपने सुपरहिट गाने ‘‘तन्हा दिल’’ का एक नया संस्करण जारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस लोकप्रिय गीत का यह संस्करण मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर केंद्रित होगा।
‘‘तन्हा दिल’’ वर्ष 2000 में पहली बार रिलीज हुआ था, जिसके बाद यह देश के पॉप जगत में बेहद लोकप्रिय साबित हुआ था।
शान ने कहा कि वह काफी समय से इस लोकप्रिय गाने का नया संस्करण बनाने के बारे में सोच रहे थे। उनका मानना है कि यही सही समय है जब गाने का नया संस्करण जारी किया जाए, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य पर जोर दिया जाएगा।
शान (49) ने एक बयान में कहा, ‘‘संयोग से यह पहले ट्रैक के 20 साल बाद हो रहा है। हमने एक नाजुक विषय पर संवेदनशील तरीके से अपना संदेश कहने की कोशिश की है और मुझे उम्मीद है कि लोग गाने का आनंद लेने के अलावा इस संदेश को भी आत्मसात करेंगे। मानसिक स्वास्थ्य एक बहुत ही कठिन एवं संवेदनशील विषय है।’’
‘‘तन्हा दिल’’ गाने का नया संस्करण 27 अक्टूबर को रिलीज होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।