राजग सरकार के सात साल : तमिलनाडु भाजपा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, 'मोदी किट' बांटे

By भाषा | Published: June 4, 2021 03:31 PM2021-06-04T15:31:39+5:302021-06-04T15:31:39+5:30

Seven years of NDA government: Tamil Nadu BJP organizes blood donation camp, distributes 'Modi kits' | राजग सरकार के सात साल : तमिलनाडु भाजपा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, 'मोदी किट' बांटे

राजग सरकार के सात साल : तमिलनाडु भाजपा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, 'मोदी किट' बांटे

चेन्नई, चार जून केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के सात साल पूरा होने के मौके पर भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने शुक्रवार को यहां एक अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया और जरूरतमंदों के बीच 'मोदी किट' का वितरण किया।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन ने कहा कि सरकार के सात साल पूरे होने के मौके पर तमिलनाडु में 1500 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और इसके अलावा लोगों को सहायता दी जा रही है।

भाजपा की चेन्नई पूर्वी जिला इकाई द्वारा यहां आयोजित एक समारोह में लाभार्थियों को 'मोदी किट' बांटने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि 'सेवा सप्ताह' समारोह की शुरुआत 30 मई को हुयी।

मुरुगन ने कहा, "तमिलनाडु के करीब 12,000 गांवों में सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है और हम भोजन, मास्क, सैनिटाइज़र का वितरण कर रहे हैं और टीका शिविरों तथा रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहे हैं।"

भाजपा के चेन्नई पूर्व जिला अध्यक्ष साई सत्यन ने बताया कि जिले में दो स्थानों पर लोगों के बीच 250 ‘मोदी किट’ वितरित किए गए, जिनमें सात किलोग्राम चावल, किराने के सामान के साथ ही सब्जियां भी थीं।

इस बीच मुरुगन ने सत्तारूढ़ द्रमुक और उसके सहयोगियों पर राज्य में कोविड टीकों की कमी को लेकर लोगों में दहशत पैदा करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि केंद्र तमिलनाडु को टीके मुहैया करा रहा है और 42 लाख खुराकों का आश्वासन भी दिया है।

भाजपा नेता ने दावा किया कि टीकों की कोई कमी नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven years of NDA government: Tamil Nadu BJP organizes blood donation camp, distributes 'Modi kits'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे