भोपाल केंद्रीय जेल के सात कैदी कोरोना संक्रमित

By भाषा | Published: April 9, 2021 08:58 PM2021-04-09T20:58:43+5:302021-04-09T20:58:43+5:30

Seven prisoners of Bhopal central jail infected Corona | भोपाल केंद्रीय जेल के सात कैदी कोरोना संक्रमित

भोपाल केंद्रीय जेल के सात कैदी कोरोना संक्रमित

भोपाल, आठ अप्रैल मध्यप्रदेश के भोपाल केंद्रीय जेल में जांच में सात कैदियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इन कैदियों को उपचार के लिये शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भोपाल केंद्रीय जेल के जेलर बीडी श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि जेल में 2,700 कैदियों को रखने की क्षमता है लेकिन फिलहाल यहां 4,000 बंदी हैं। उन्होंने बताया कि जांच के बाद शुक्रवार को सात कैदियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिसके बाद उन्हें कैदियों के लिये बनाये गये कोरोना उपचार केन्द्र शासकीय टीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जेलर ने बताया कि एक दिन पहले इटारसी के रहने वाले 68 वर्षीय एक कैदी के मौत हो गयी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी । हालांकि प्रारंभिक जांच के बाद उन्होंने इस कैदी के मौत दिल का दौरा पड़ने से होने का अनुमान व्यक्त किया है।

उन्होंने बताया कि जेल में लगभग 900 कैदियों को कोरोना के टीके की पहली खुराक लगायी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven prisoners of Bhopal central jail infected Corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे