राजस्‍थान में सड़क हादसे में सात लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 12, 2020 23:10 IST2020-12-12T23:10:34+5:302020-12-12T23:10:34+5:30

Seven people died in a road accident in Rajasthan | राजस्‍थान में सड़क हादसे में सात लोगों की मौत

राजस्‍थान में सड़क हादसे में सात लोगों की मौत

जयपुर, 12 दिसंबर राजस्‍थान के चित्‍तौड़गढ़ जिले में शनिवार शाम सड़क हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्‍य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उदयपुर निम्‍बाहेड़ा मार्ग पर सादुलखेड़ा के पास उस समय हुआ जब एक जीप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गयी। पुलिस अधिकारियों ने सात लोगों की मौत की पुष्टि की है।

निकुंभ के थानाधिकारी विनोद मेनारिया ने बताया कि चार लोगों की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गयी जबकि अस्पताल ले जाने के क्रम में गंभीर रूप से घायल तीन और लोगों की मौत हो गयी।

दर्जन भर घायलों को आसपास के अस्‍पतालों में भर्ती करवाया गया है। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मृतकों व घायलों का ब्‍यौरा अभी नहीं मिला है।

राज्य के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven people died in a road accident in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे