गाजियाबाद में गौवध में कथित संलिप्तता को लेकर सात लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 11, 2021 18:42 IST2021-11-11T18:42:57+5:302021-11-11T18:42:57+5:30

Seven people arrested for their alleged involvement in cow slaughter in Ghaziabad | गाजियाबाद में गौवध में कथित संलिप्तता को लेकर सात लोग गिरफ्तार

गाजियाबाद में गौवध में कथित संलिप्तता को लेकर सात लोग गिरफ्तार

गाजियाबाद, 11 नवंबर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गौवध में कथित संलिप्तता को लेकर बृहस्पतिवार को सात लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। इस दौरान ये लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बेहटा हाजीपुर इलाके में एक गोदाम में छापेमारी की गई और पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान मुस्तकीम, सलमान, मोनू, इंतजार, नाजिम, आसिफ और बोलर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दो अन्य लोग भूरा और दानिश फरार हो गये।

उन्होंने कहा कि आरोपियों ने छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि सभी सातों आरोपियों के पैर में गोली लगी है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन गायों के अवशेष, सात देसी पिस्तौल, सात खाली कारतूस, पांच चाकू और दो कुल्हाड़ी बरामद की हैं। पुलिस आरोपियों के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

एसएसपी कुमार ने कहा, ‘‘जिन गायों का वध किया गया है, उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और मृत पशुओं का एक पशु चिकित्सक की देखरेख में निस्तारण किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven people arrested for their alleged involvement in cow slaughter in Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे