कोविड-19 रोगियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा की कालाबाजारी के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 9, 2021 01:30 AM2021-05-09T01:30:01+5:302021-05-09T01:30:01+5:30

Seven people arrested for black marketing of drugs used to treat Kovid-19 patients | कोविड-19 रोगियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा की कालाबाजारी के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

कोविड-19 रोगियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा की कालाबाजारी के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

नोएडा, आठ मई थाना सेक्टर 58 पुलिस ने कोविड-19 रोगियों के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाई की कालाबाजारी करने व नकली इंजेक्शन बेचने के आरोप में शनिवार को 7 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में कोरोना वायरस के उपचार में प्रयोग होने वाली दवाइयां बरामद की गई हैं। सातों आरोपी मेडिकल व्यवसाय से जुड़े हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये लोग निमोनिया में प्रयोग होने वाले एक इंजेक्शन पर रेमडेसिविर का रैपर लगाकर बेच रहे थे।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने शनिवार रात मुशीर, सलमान खान, शाहरुख, अजरुदीन, अब्दुल रहमान , दीपांशु उर्फ धर्मवीर तथा बंटी को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनके पास से 9 रेमडिसिवर इंजेक्शन, एक बिना लेबल का इंजेक्शन, 140 रैमडेसिविर इंजेक्शन के नकली रैपर, एक पैकेट में सफेद नशीला पदार्थ तथा विभिन्न कंपनियों के इंजेक्शन, 2,45,000 रुपये नगद, 10 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, कंप्यूटर, प्रिंटर ,सीपीयू आदि बरामद किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven people arrested for black marketing of drugs used to treat Kovid-19 patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे