अंडमान में कोरोना वारयस संक्रमण के सात नए मामले आए सामने

By भाषा | Published: January 15, 2021 11:03 AM2021-01-15T11:03:13+5:302021-01-15T11:03:13+5:30

Seven new cases of Corona Varayas infection occurred in Andaman | अंडमान में कोरोना वारयस संक्रमण के सात नए मामले आए सामने

अंडमान में कोरोना वारयस संक्रमण के सात नए मामले आए सामने

पोर्ट ब्लेयर, 15 जनवरी अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,976 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करने के क्रम में ये नए मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में वायरस से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या अब भी 62 है।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में एक भी व्यक्ति संक्रमण मुक्त नहीं हुआ और केन्द्र शासित प्रदेश में ठीक हुए लोगों की संख्या 4,891 ही है।

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 23 लोगों का अभी कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह प्रशासन ने अभी तक कुल 1,99,805 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है। यहां संक्रमण की दर 2.49 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven new cases of Corona Varayas infection occurred in Andaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे