सात नक्सलियों ने पूर्वी महाराष्ट्र में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया

By भाषा | Published: October 10, 2019 05:55 AM2019-10-10T05:55:40+5:302019-10-10T05:55:40+5:30

तीन महिलाओं समेत सात नक्सलियों ने बुधवार को पूर्वी महाराष्ट्र में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया, एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Seven Naxalites surrender to police in eastern Maharashtra | सात नक्सलियों ने पूर्वी महाराष्ट्र में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया

सात नक्सलियों ने पूर्वी महाराष्ट्र में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया

 तीन महिलाओं समेत सात नक्सलियों ने बुधवार को पूर्वी महाराष्ट्र में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया, एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन नक्सलियों के ऊपर संयुक्त रूप से 33.50 लाख रुपए का पुरस्कार था। आत्मसमर्पण करने वाले विद्रोहियों के नाम राकेश उर्फ़ गणेश सनकु आचला (34), देवीदास उर्फ़ मनीराम आचला (19), अखिला उर्फ़ राधे उरे (27), शिवा पोटवी (22), करुणा उर्फ़ कुम्मे रामसिंग मडावी (22), राहुल उर्फ़ दामजी पल्लो (25) और रेशमा कोवाची (19) हैं।

पुलिस अधिकारी के अनुसार राकेश आचला नक्सलियों के चटगांव दलम लड़ाकू दस्ते का कमांडर था जबकि देवीदास उसका उप कमांडर था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली पूर्व में पुलिस के खिलाफ मुठभेड़, आगजनी और हत्या की घटनाओं में शामिल रहे हैं।

अधिकारी के अनुसार नक्सलियों ने अनेक अन्य कारणों के अलावा नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर उन्हें लड़ाकू दस्ते में शामिल करने से तंग आकर नक्सलवाद की राह छोड़ दी। इस वर्ष अब तक कम से कम 23 नक्सलियों ने गढ़चिरौली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है जिनमें तीन संभागीय समिति के सदस्य, एक दलम कमांडर और एक डिप्टी कमांडर शामिल है। अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष अब तक 21 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। 

Web Title: Seven Naxalites surrender to police in eastern Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे