सात सांसदों और 199 विधायकों ने अभी तक नहीं घोषित की PAN की जानकारीः ADR रिपोर्ट में खुलासा

By भाषा | Published: October 27, 2018 08:28 AM2018-10-27T08:28:52+5:302018-10-27T08:28:52+5:30

दिलचस्प बात यह है कि मिजोरम राज्य विधानसभा में विधायकों की संख्या 40 हैं जिसमें से 28 विधायकों ने पैन विवरण नहीं दिया है।

Seven MPs and 199 MLAs have not yet declared PAN details: disclose in ADR report | सात सांसदों और 199 विधायकों ने अभी तक नहीं घोषित की PAN की जानकारीः ADR रिपोर्ट में खुलासा

सात सांसदों और 199 विधायकों ने अभी तक नहीं घोषित की PAN की जानकारीः ADR रिपोर्ट में खुलासा

नई दिल्ली, 27 अक्टूबरः देश में सात मौजूदा सांसदों और 199 विधायकों ने अपने पैन कार्ड विवरण घोषित नहीं किये हैं, जिनकी चुनाव के वक्त नामांकन पत्र भरने के लिए जरूरत होती है। एक रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) की इस रिपोर्ट को 542 लोकसभा सांसदों और 4,086 विधायकों के स्थायी खाता संख्या (पैन) के विवरण के विश्लेषण के बाद तैयार किया गया है।

संसद और राज्य विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों को निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष अपने नामांकन पत्रों के साथ अपने हलफनामों में पैन का विवरण देना होता है।

एडीआर ने एक बयान में कहा,‘‘पैन विवरण घोषित नहीं करने वाले सबसे अधिक 51 विधायक कांग्रेस के है। इसके बाद भाजपा के 42 विधायक, माकपा के 25 विधायक हैं।’’ राज्यवार सबसे अधिक संख्या (33) केरल से है। इसके बाद मिजोरम (28) और मध्य प्रदेश (19) हैं।’’ 

दिलचस्प बात यह है कि मिजोरम राज्य विधानसभा में विधायकों की संख्या 40 हैं जिसमें से 28 विधायकों ने पैन विवरण नहीं दिया है।

English summary :
Seven current MPs and 199 MLAs in the country have not declared their PAN card details, which are required to fill the nomination papers at the time of election. This report of the Association for Democratic Reforms (ADR) and National Election Watch (NeW) has been prepared after analyzing the details of the permanent account number (PAN) of 542 Lok Sabha MPs and 4,086 MLAs.


Web Title: Seven MPs and 199 MLAs have not yet declared PAN details: disclose in ADR report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे