पाकिस्तान में ट्रांसफॉर्मर विस्फोट में सात लोगों की मौत

By भाषा | Updated: July 25, 2021 19:09 IST2021-07-25T19:09:56+5:302021-07-25T19:09:56+5:30

Seven killed in transformer blast in Pakistan | पाकिस्तान में ट्रांसफॉर्मर विस्फोट में सात लोगों की मौत

पाकिस्तान में ट्रांसफॉर्मर विस्फोट में सात लोगों की मौत

हैदराबाद, 25 जुलाई पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हाल में मरम्मत किए गए एक ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट से 10 साल के एक बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (हेस्को) का ट्रांसफॉर्मर शुक्रवार को फट गया और उससे निकला गर्म तेल नीचे खड़े लोगों पर गिर गया। घायलों को निकट के अस्पताल में ले जाया गया।

पुलिस के अनुसार तीन लोगों की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई, जबकि 10 साल के एक बच्चे समेत चार लोगों की लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई। इस घटना से गुस्साए लोगों के समूह ने शनिवार को हैदराबाद स्थित हेस्को के कार्यालय में तोड़फोड़ की और फर्नीचर नष्ट कर दिए, दस्तावेजों को सड़क पर फेंक दिया। हालांकि, कर्मचारी कार्यालय से बचकर निकल गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven killed in transformer blast in Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे