असम में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सात सरकारी कर्मचारी निलंबित

By भाषा | Published: June 19, 2021 09:36 PM2021-06-19T21:36:09+5:302021-06-19T21:36:09+5:30

Seven government employees suspended for dereliction of duty in Assam | असम में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सात सरकारी कर्मचारी निलंबित

असम में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सात सरकारी कर्मचारी निलंबित

गुवाहाटी,19 जून असम सरकार के ‘अंतर्देशीय जल परिवहन निदेशालय’ के सात कर्मचारियों को ‘कर्तव्य में घोर लापरवाही’ बरतने के आरोप में शनिवार को निलंबित किया गया। यह मामला चंद्रपुर के गोवर्धन घाट में पीपे के पुल के आंशिक तौर पर डूबने से जुड़ा है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार परिवहन मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने बोगांइगांव जिले के चॉलखोवा-अपारिया-गोवर्धन फेरी सेवा में कर्मचारियों के निलंबन के आदेश दिए। इसमें कहा गया कि कर्मचारियों के नाम सेक्शन सहायक शाहनूर अली,लस्कर पुष्पा वोरा और लीलाधर नाथ , फील्ड खलासी तरानी कालिता और खलासी महेश्वर भुइयां, द्वारिका चौधरी और मंटू कुमार गोस्वामी हैं। निलंबित किए गए अधिकारी संबंधित अधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकते।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह पुल कई साल से कोलोंग नदी के घाट पर बना हुआ था और इस सप्ताह की शुरुआत में करीब तीन दिन तक यह आंशिक तौर पर डूबा हुआ था,लेकिन संबंधित अधिकारियों ने इसे बाहर निकालने के लिए कुछ नहीं किया। मंत्री ने कहा कि कर्तव्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven government employees suspended for dereliction of duty in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे