आगरा में जहरीली शराब मामले में सात गिरफ्तार : पुलिस

By भाषा | Published: August 27, 2021 09:55 PM2021-08-27T21:55:30+5:302021-08-27T21:55:30+5:30

Seven arrested in Agra's poisonous liquor case: Police | आगरा में जहरीली शराब मामले में सात गिरफ्तार : पुलिस

आगरा में जहरीली शराब मामले में सात गिरफ्तार : पुलिस

उत्तर प्रदेश के आगरा में जानलेवा जहरीली शराब की आपूर्ति मामले में पुलिस ने दो शराब ठेकों के मालिकों समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी । इस संबंध में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया कि जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले की जांच में सामने आया है कि जहरीली शराब का एक गिरोह सक्रिय है जिसका सरगना दारा सिंह है,जो ख्रेरागढ़ का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि सरकारी ठेकों के खुलने के पहले और बंद होने के बाद भी गांव में किराना की दुकानों पर शराब की बिक्री की जाती है और उसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब के दो ठेकों के मालिकों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताा कि जहरीली शराब के अवैध कारोबार में लिप्त कई लोग अब भी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस दबिश दे रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven arrested in Agra's poisonous liquor case: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे