‘मनी ट्रांसफर सेंटर’ में लूटपाट करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 3, 2020 15:04 IST2020-12-03T15:04:20+5:302020-12-03T15:04:20+5:30

Seven accused of robbery arrested in 'Money Transfer Center' | ‘मनी ट्रांसफर सेंटर’ में लूटपाट करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

‘मनी ट्रांसफर सेंटर’ में लूटपाट करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर (उप्र), तीन दिसंबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में ‘मनी ट्रांसफर सेंटर’ में लूटपाट करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना चांदपुर के मुहल्ला सरायरफी में 27 नवंबर को ‘एयरटेल मनी ट्रांसफर सेंटर’ में लूट की घटना हुयी थी।

उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात कुरैशी फार्म हाउस के पीछे डकैती की योजना बना रहे आसिफ, सलमान, जुनैद, फैसल, कामरान, शाहिद हुसैन और अमन को पुलिस ने गिरफ्तार कर ‘एयरटेल मनी सेंटर’ की लूट का खुलासा कर दिया।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से ‘मनी ट्रांसफर सेंटर’ से लूटे गये 36,200 रूपए नकद के अलावा एक मोबाइल फोन, तीन तमंचे, कुछ कारतूस और 15 दिन पहले थाना हीमपुर के पीपलीजट से लूटी गयी एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है।

इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपए पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven accused of robbery arrested in 'Money Transfer Center'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे