पश्चिम बंगाल: कांग्रेस नेताओं ने की राज्यपाल धनखड़ की तारीफ, कहा- वह मिलनसा और लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता

By भाषा | Published: October 27, 2019 06:21 AM2019-10-27T06:21:01+5:302019-10-27T06:21:01+5:30

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य प्रदीप भट्टाचार्य और राज्य विधानसभा में नेता विपक्ष अब्दुल मन्नान ने राज्यपाल की तारीफ की।

Senior Bengal Congress leaders laud Governor Dhankhar | पश्चिम बंगाल: कांग्रेस नेताओं ने की राज्यपाल धनखड़ की तारीफ, कहा- वह मिलनसा और लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता

File Photo

Highlightsपश्चिम बंगाल कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ की तारीफ करते हुए उन्हें एक “मिलनसार” और “लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले” नेता करार दिया। कांग्रेसी नेताओं ने कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक आधार पर प्रदेश के संवैधानिक प्रमुख को निशाना बनाए जाने की भी आलोचना की।

पश्चिम बंगालकांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ की तारीफ करते हुए उन्हें एक “मिलनसार” और “लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले” नेता करार दिया। कांग्रेसी नेताओं ने कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक आधार पर प्रदेश के संवैधानिक प्रमुख को निशाना बनाए जाने की भी आलोचना की।

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य प्रदीप भट्टाचार्य और राज्य विधानसभा में नेता विपक्ष अब्दुल मन्नान ने राज्यपाल की तारीफ की। भट्टाचार्य ने धनखड़ को “एक मिलनसार व्यक्ति” करार दिया और जिस तरीके से कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक आधार पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है उसकी आलोचना की।

किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल का जिक्र न करते हुए उन्होंने कहा कि धनखड़ को उचित सम्मान, समर्थन और हर तरह से सहयोग मिलना चाहिए। मन्नान ने भी धनखड़ की तारीफ करते हुए कहा कि अपने लंबे राजनीतिक अनुभव में उनका सामना कभी ऐसे व्यक्ति से नहीं हुआ जो न सिर्फ राज्य का संवैधानिक प्रमुख है बल्कि लोगों का प्रतिनिधि भी है।

धनखड़ के साथ शनिवार शाम डलहौजी में काली पूजा के उद्घाटन के दौरान मौजूद भट्टाचार्य ने कहा, “वह (राज्यपाल) एक मिलनसार व्यक्ति हैं। उनके दरवाजे हमेशा सभी के लिये खुले रहते हैं। यह बेहद दुखद है कि कुछ लोग हैं जो राजनीतिक पक्ष ले रहे हैं और राज्यपाल के साथ ऐसा (आलोचना) कर रहे हैं। मैं इसकी निंदा करता हूं ।”

भट्टाचार्य ने कहा, “मैं यह नहीं चाहता। राज्यपाल हम सबसे ऊपर हैं। संविधान के मुताबिक वह राज्य में सर्वोपरि व्यक्ति हैं। उन्हें उचित सम्मान, समर्थन और सभी तरह का सहयोग मिलना चाहिए।” 

 

Web Title: Senior Bengal Congress leaders laud Governor Dhankhar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे