'पुलिस को 24 घंटे के लिए छुट्टी पर भेज दो, फिर हिन्दू दिखाएंगे अपनी ताकत': गणेश विसर्जन पर पथराव के बाद भाजपा विधायक नितेश राणे का विवादित बयान
By रुस्तम राणा | Published: September 20, 2024 04:20 PM2024-09-20T16:20:54+5:302024-09-20T16:24:18+5:30
एक वीडियो में राणे को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "...पुलिस को एक दिन की छुट्टी दे दो, और हिंदू अपनी ताकत दिखाएंगे... अगली बार जब आप लव जिहाद का कोई मामला देखें, तो उस व्यक्ति को ढूंढ़ें और उसकी हड्डियाँ तोड़ दें...."
मुंबई:महाराष्ट्र के कंकावली से विवादित भाजपा विधायक ने गुरुवार को सांगली में एक भाषण के दौरान कहा कि अगर पुलिस को एक दिन की छुट्टी पर भेज दिया जाए तो हिंदू अपनी ताकत दिखाएंगे। राणे का बयान छत्रपति संभाजीनगर शहर में गणेश उत्सव के जुलूस पर कथित तौर पर पथराव की प्रतिक्रिया में आया है। समाचार एजेंसी आईएएनएस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो में राणे को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "...पुलिस को एक दिन की छुट्टी दे दो, और हिंदू अपनी ताकत दिखाएंगे... अगली बार जब आप लव जिहाद का कोई मामला देखें, तो उस व्यक्ति को ढूंढ़ें और उसकी हड्डियाँ तोड़ दें। मुझे बुलाओ, क्योंकि यह सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है कि आपको कुछ न हो।"
रिपोर्टों के अनुसार, जब मीडिया ने राणे से घृणास्पद भाषण के बारे में पूछा, तो उन्होंने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि वह इस कार्यक्रम में विधायक या पार्टी कार्यकर्ता के रूप में नहीं, बल्कि हिंदुओं के बारे में बात करने के लिए एक हिंदू के रूप में उपस्थित थे। राणे ने कहा, "मैं यहां विधायक या पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर नहीं बल्कि हिंदू समुदाय से बात करने के लिए हिंदू के तौर पर आया हूं। मैं अपना धार्मिक कर्तव्य निभा रहा हूं। आज हमारे धर्म को चुनौती दी जा रही है। एक हिंदू के तौर पर मैं अपनी जमीन पर खड़ा हूं और अपने धर्म के लिए लड़ रहा हूं, जबकि हम पर पत्थर फेंके जा रहे हैं।"
Sangli, Maharashtra: BJP leader Nitesh Rane says, "Send the police on 24 hours leave. We Hindus will come out to show our strength..."
— IANS (@ians_india) September 20, 2024
Date: 19/09/24 pic.twitter.com/H4EMhsjo6Z
वहीं राणे के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा, "कुत्ते भौंकते हैं, लेकिन शेर को परवाह नहीं है। राणे ने 24 घंटे के लिए पुलिस हटाने को कहा। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे उन 24 घंटों में क्या करेंगे। अगर मैंने भी यही बात कही होती तो मैं अभी जेल में होता।"
“ कुत्तों के भौंकने से शेरों को फ़रक नहीं पड़ता “:(waris pathan ) सुनिए 👇
— Waris Pathan (@warispathan) September 20, 2024
BJP के चिंटू नीतेश राने ने सांगली में फिर भड़काऊ भाषण दिया कहा २४ घंटे के लिए पुलिस हटा दो अपनी ताक़त बता देंगे।SC की गाइडलाइन्स के हिसाब से ये भड़काऊ भासन है पर महाराष्ट्र की सरकार इस पर कोई करवाई नहीं… pic.twitter.com/ALzrpbLflq
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने त्योहार के अंतिम दिन महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में गणेश उत्सव के जुलूस पर कथित तौर पर पथराव करने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार रात करीब 11:30 बजे पुंडलिकनगर इलाके में हुई इस घटना में तीन महिलाएं और दो पुरुष घायल हो गए।