JNU में फिर बढ़ाई गई सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन की तारीख, SIT ने अक्षत, रोहित व चुनचुन को बयान दर्ज कराने के लिए भेजा समन

By भाषा | Published: January 16, 2020 11:43 AM2020-01-16T11:43:28+5:302020-01-16T11:43:28+5:30

Semester registration date extended again in JNU, SIT Akshat, Rohit and Chunchun for recording statement | JNU में फिर बढ़ाई गई सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन की तारीख, SIT ने अक्षत, रोहित व चुनचुन को बयान दर्ज कराने के लिए भेजा समन

जेएनयू

Highlights पुलिस ने नकाबपोश महिला के रूप में दौलतराम कॉलेज की छात्रा कोमल शर्मा की पहचान कर चुकी है।समयसीमा एक बार फिर बढ़ाकर 17 जनवरी कर दी है।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने शुल्क वृद्धि के विरोध में विद्यार्थियों के एक धड़े के पंजीकरण का बहिष्कार करने के बीच अगले सेमेस्टर के लिए पंजीकरण की समयसीमा एक बार फिर बढ़ाकर 17 जनवरी कर दी है। विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ शीतकालीन सत्र के लिए विलंब शुल्क के बिना पंजीकरण की समयसीमा बढ़ाकर 17 जनवरी कर दी गई है । वहीं 500 रुपये के विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण नौ फरवरी तक कराया जा सकता है।’’

अधिकारी ने बताया कि इस समयसीमा के पार होने के बाद कुलपति पंजीकरण के लिखित आग्रहों पर विचार कर सकते हैं और कारण सही पाए जाने पर जुर्माने के साथ विलंब से पंजीकरण की अनुमति दे सकते हैं। वहीं, हिंसा पर दिल्ली पुलिस ने बताया, 'क्राइम ब्रांच की विशेष जांच टीम (SIT) ने अक्षत, रोहित और चुनचुन को जेएनयू हिंसा मामले में अपने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। बता दें कि अक्षत और रोहित को पहले भी दो बार तलब किया जा चुका है, लेकिन वे एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए थे।

इससे पहले पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला का एक दल सर्वर रूम से डेटा लेने के लिए परिसर में आएगा। उन्होंने बताया कि अक्षत अवस्थी, रोहित शाह और कोमल शर्मा फरार चल रहे हैं, उनका पता लगाने के प्रयास जारी हैं। जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष, सुचेता तालुकदार, प्रिया रंजन, दोलन सामंत, व्हास्कर विजय मेक, चुनचुन कुमार (पूर्व छात्र) और पंकज मिश्रा के नाम संदिग्धों में शामिल हैं।

हमले के सिलसिले में पुलिस ने अब तक घोष, तालुकदार, रंजन, मिश्रा और मेक से पूछताछ की है। अवस्थी और शाह दोनों जेएनयू में प्रथम वर्ष के छात्र हैं और वह एक समाचार चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में नजर आए थे। पुलिस ने नकाबपोश महिला के रूप में दौलतराम कॉलेज की छात्रा कोमल शर्मा की पहचान की है। वह सोशल मीडिया पर वायरल हुए हमले के वीडियो में दिखी थी। शनिवार रात से कोमल का फोन बंद आ रहा है। अवस्थी और शाह ने कहा कि वह पुलिस जांच में शामिल होंगे लेकिन उनका फोन भी बंद आ रहा है।

 

Web Title: Semester registration date extended again in JNU, SIT Akshat, Rohit and Chunchun for recording statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे