Seema Haider Case: प्रीति बनकर भारत में दाखिल हुई सीमा हैदर, खुद को बताया था भारतीय

By अंजली चौहान | Published: July 20, 2023 07:37 PM2023-07-20T19:37:54+5:302023-07-20T19:38:02+5:30

पाकिस्तान की सीमा हैदर पर ताजा खुलासे में यह बात सामने आई है कि जब वह अपने चार बच्चों के साथ दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा निवासी अपने प्रेमी सचिन मीना के साथ रहने के लिए अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के लिए नेपाल के पोखरा से बस में चढ़ी तो उसने कथित तौर पर 'प्रीति' के रूप में खुद को पेश किया।

Seema Haider Case Seema Haider entered India as Preeti told herself Indian | Seema Haider Case: प्रीति बनकर भारत में दाखिल हुई सीमा हैदर, खुद को बताया था भारतीय

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Seema Haider Case: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर नए-नए खुलासे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच इंडिया टुडे ने दावा किया है कि सीमा हैदर ने नेपाल से भारत में एंट्री करने के लिए खुद को भारतीय बताया।

नेपाल के पोखरा से बस में चढ़ी सीमा ने भारत में दाखिल होने के लिए प्रीति नाम का इस्तेमाल किया और भारतीय आधार कार्ड दिखाया। इंडिया टुडे के मुताबिक, सीमा से बस सेवा प्रबंधक ने जब आईडी कार्ड दिखाने के लिए कहा तो सीमा ने आत्मविश्वास से दावा किया कि वह एक भारतीय नागरिक है और उसके पास आधार कार्ड है।

सीमा हैदर ने भारत में प्रवेश करने के लिए नेपाल के पोखरा में जिस बस सेवा का उपयोग किया था, उसने बताया कि उसने चार सीटें बुक करने के लिए अपनी पहचान 'प्रीति' के रूप में बताई। बस सेवा के प्रबंधक प्रसन्न गौतम ने कहा कि जब सीमा से आईडी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आत्मविश्वास से कहा कि उनके पास आधार कार्ड है।

गौतम ने आगे खुलासा किया कि जब सीमा के पास बस टिकट के भुगतान के लिए नेपाली मुद्रा की कमी हो गई, तो उसने शेष राशि यूपीआई के माध्यम से स्थानांतरित करने के लिए भारत में एक दोस्त, जो संभवतः सचिन है, को फोन किया। भारतीय मित्र ने शेष 6,000 नेपाली रुपये (भारतीय मुद्रा में लगभग 3750 रुपये) का भुगतान यूपीआई के माध्यम से किया था।

सीमा ने पोखरा से नोएडा तक यात्रा करने के लिए 12,000 नेपाली रुपये का भुगतान किया था। प्रसन्ना गौतम ने यह भी कहा कि सीमा हैदर ने यूपीआई भुगतान के बारे में अपने भारतीय मित्र से बात करने के लिए उनके कार्यालय में वाईफाई का उपयोग किया। इसके बाद सीमा की भारतीय दोस्त ने मैनेजर से यूपीआई की जानकारी साझा की। 

इसके बाद सीमा हैदर अपने चार बच्चों को लेकर भारत की सीमा में दाखिल हो गई। सीमा शुरुआत से ये दावा कर रही है कि उसने पबजी गेम के दौरान भारतीय सचिन से बात की जिसके बाद उसके प्यार में सीमा ने अपने पति को और पाकिस्तान को छोड़ भारत आने का फैसला किया। 

गौरतलब है कि मामले की जांच कर रही यूपी एटीएस लगातार सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है और उसके भारत आने के बारे में सारे सच पता कर रही है। इस बीच, पूछताछ के दौरान सीमा से एटीएस ने जब अंग्रेजी पढ़ने के लिए कहा तो उसने फर्राटे दार अंग्रेजी पढ़ी जबकि सीमा हमेशा से दावा कर रही है कि वह पांचवी तक ही पढ़ी है। 

नेपाल में नकली पहचान पत्र के जरिए ठहरे थें सीमा और सचिन

जानकारी के अनुसार, इस खुलासे के एक दिन पहले बुधवार को यह खुलासा हुआ कि सीमा और सचिन ने अपना नकली पहचान पत्र दिखाया था और तब वह होटल में ठहरें थें।

काठमांडू के एक होटल में रहने के दौरान अपनी नकली पहचान बनाई थी। होटल के रिसेप्शनिस्ट ने बताया कि जोड़े ने कोई आईडी कार्ड नहीं दिया और केवल रजिस्टर में अपना नाम लिखा लेकिन, जब रजिस्टर चेक किया गया तो उनका नाम कहीं नहीं लिखा था। 

रिसेप्शनिस्ट ने कहा कि सीमा ने यह खुलासा नहीं किया कि वह पाकिस्तान से है और कहा कि यह संभव हो सकता है कि जोड़े ने कमरा बुक करते समय नकली नामों का इस्तेमाल किया हो।

Web Title: Seema Haider Case Seema Haider entered India as Preeti told herself Indian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे