दिल्ली सरकार के विद्यालयों में ‘सीड मनी’ परियोजना शुरू की जाएगी: सिसोदिया

By भाषा | Updated: September 6, 2021 20:32 IST2021-09-06T20:32:35+5:302021-09-06T20:32:35+5:30

'Seed Money' project will be started in Delhi government schools: Sisodia | दिल्ली सरकार के विद्यालयों में ‘सीड मनी’ परियोजना शुरू की जाएगी: सिसोदिया

दिल्ली सरकार के विद्यालयों में ‘सीड मनी’ परियोजना शुरू की जाएगी: सिसोदिया

नयी दिल्ली, छह सितंबर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को घोषणा की कि सात सितंबर से सभी सरकारी विद्यालयों में ‘सीड मनी’ परियोजना शुरू की जाएगी जिसके तहत 11 और 12 कक्षाओं के हर विद्यार्थी को एक राशि दी जाएगी और उन्हें परियोजनाओं की योजना बनाने, उन्हें लागू करने तथा मुनाफा कमाने के लिए उसका उपयोग करना होगा।

सिसोदिया ने कहा कि विद्यार्थियों को दी जाने वाली प्रारंभिक राशि अब बढ़ाकर अब 2000 कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने खिचड़ीपुर के एक विद्यालय में प्रायोगिक परियोजना शुरू की थी और 41 विद्यार्थियों ने 41 समूहों में उसमें हिस्सा लिया था तथा सीड मनी से शुरू की गयी सभी परियोजनाएं मुनाफे में चल रही हैं। ’’

उन्होंने कहा कि सरकार प्रायोगिक परियोजना की सफलता के बाद मंगलवार से अन्य सरकारी विद्यालयों में ‘सीड मनी परियोजना’ शुरू करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Seed Money' project will be started in Delhi government schools: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे