PM नरेंद्र मोदी की खराब छवि पेश करने के लिए स्कूल के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज

By भाषा | Published: January 28, 2020 08:20 PM2020-01-28T20:20:08+5:302020-01-28T20:20:22+5:30

सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश रक्षयाल की शिकायत पर 26 जनवरी को मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि स्कूल के अधिकारियों ने 21 जनवरी को नाटक मंचन में छात्रों का ‘इस्तेमाल’ किया।

sedition case filed against school for portraying PM Narendra Modi's bad image | PM नरेंद्र मोदी की खराब छवि पेश करने के लिए स्कूल के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsसीएए और एनआरसी को लेकर छात्रों को नाटक करने की कथित तौर पर अनुमति देने के लिए एक स्थानीय स्कूल के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। इस नाटक में कथित रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खराब छवि पेश की गई थी।

कर्नाटक के बीदर में सीएए और एनआरसी को लेकर छात्रों को नाटक करने की कथित तौर पर अनुमति देने के लिए एक स्थानीय स्कूल के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। इस नाटक में कथित रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खराब छवि पेश की गई थी। शाहीन स्कूल के प्रबंधन पर भादंसं की धारा 124 (ए) और 153 (ए) के तहत ‘‘विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने’’ के लिए भी मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश रक्षयाल की शिकायत पर 26 जनवरी को मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि स्कूल के अधिकारियों ने 21 जनवरी को नाटक मंचन में छात्रों का ‘इस्तेमाल’ किया जहां उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी को लेकर मोदी के लिए ‘‘असभ्य’’ भाषा का इस्तेमाल किया।

रक्षयाल ने कहा कि प्रबंधन ने मुस्लिमों के बीच ‘भय’ पैदा करने की कोशिश की कि अगर सीएए और एनआरसी को लागू किया जाता है तो उन्हें देश छोड़ना होगा।

शिकायत में कहा गया है कि बाद में एक स्थानीय निवासी ने कार्यक्रम का वीडियो फेसबुक पेज पर डाल दिया। पुलिस ने कहा कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। 

Web Title: sedition case filed against school for portraying PM Narendra Modi's bad image

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे