बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया ने टोल कर्मियों से की अभद्रता, समर्थकों ने पीटा, चलाई गोली, वीडियो में देखें पूरी घटना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 6, 2019 11:14 AM2019-07-06T11:14:39+5:302019-07-06T11:14:39+5:30

टोल प्लाजा पर घटित इस घटना के बाद टोल मालिक ने थाना एत्मादपुर में शिकायत की है। इस घटना में चार टोल कर्मी के साथ एक बाउंसर भी घायल है।

Security Personnel of BJP MP Ram Shankar Katheria thrash toll plaza employees and fire agra | बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया ने टोल कर्मियों से की अभद्रता, समर्थकों ने पीटा, चलाई गोली, वीडियो में देखें पूरी घटना

राम शंकर कठेरिया चार गाड़ी और एक बस के काफिला के साथ दिल्ली से इटावा जा रहे थे।

इटावा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद राम शंकर कठेरिया के सुरक्षाकर्मियों ने आगरा में टोल कर्मियों के साथ मारपीट किया। खास बात यह की घटना के दौरान रामशंकर वहां मौजूद थे। उनके साथ रहे अन्य लोगों ने वहां पर फायरिंग भी किया।

राम शंकर के गुर्गों द्वारा कानून को इस तरह से अपने हाथ में लेने की घटना की शिकायत टोलकर्मियों ने किया है। पीड़ित टोलकर्मियों ने आरोप लगाया कि डंडों से पिटाई के बाद डराने के लिए उन्होंने हवा में फायरिंग भी किया है।


सांसद राम शंकर कठेरिया चार गाड़ी और एक बस के काफिला के साथ दिल्ली से इटावा जा रहे थे। टोलकर्मी ने उनकी गाड़ी को छोड़कर अन्य गाडियों का टोल टैक्स मांगा तो उसको काफी पीटा गया। 

टोल कर्मचारियों ने जब इसका विरोध किया तो सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दिया। इस घटना में 4 टोलकर्मियों के घायल होने की खबर है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया गई। इस दौरान सांसद कठेरिया खुद भी गाड़ी से उतरकर टोलकर्मियों से अभद्रता करते हुए दिख रहे हैं।

Web Title: Security Personnel of BJP MP Ram Shankar Katheria thrash toll plaza employees and fire agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे