यूपी सरकार ने शिवपाल सिंह यादव की आधी की सुरक्षा, ‘जेड श्रेणी’ से घटाकर ‘वाई’ की गयी, पुलिस अधीक्षक को मिला पत्र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 28, 2022 03:41 PM2022-11-28T15:41:21+5:302022-11-28T15:56:13+5:30

रविवार को लिखे गये पत्र में उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को आयोजित राज्‍य स्‍तरीय सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। वर्ष 2018 में शिवपाल सिंह यादव को ‘जेड श्रेणी’ की सुरक्षा प्रदान की गयी थी।

Security of Shivpal Singh Yadav halved reduced from Zcategory to Y Superintendent of Police received letter | यूपी सरकार ने शिवपाल सिंह यादव की आधी की सुरक्षा, ‘जेड श्रेणी’ से घटाकर ‘वाई’ की गयी, पुलिस अधीक्षक को मिला पत्र

यूपी सरकार ने शिवपाल सिंह यादव की आधी की सुरक्षा, ‘जेड श्रेणी’ से घटाकर ‘वाई’ की गयी, पुलिस अधीक्षक को मिला पत्र

Highlightsएक वरिष्ठ अधिकारी ने यादव की सुरक्षा का स्तर घटाये जाने की सोमवार को पुष्टि की।पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) वैभव कृष्‍ण ने इस बाबत इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पत्र लिखा है।

लखनऊः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा आधी कर दी गई है। यूपी सरकार ने शिवपाल की सुरक्षा ‘जेड श्रेणी’ से घटाकर ‘वाई श्रेणी’ कर दी है। राज्‍य सरकार ने ये फैसला तब लिया है जब उत्तर प्रदेश में मैनपुरी संसदीय क्षेत्र और रामपुर एवं खतौली विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होनेवाले हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यादव की सुरक्षा का स्तर घटाये जाने की सोमवार को पुष्टि की।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को मिला पत्र

सोमवार को पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) वैभव कृष्‍ण का एक पत्र सामने आया है। पत्र में उन्होंने पुलिस आयुक्‍त, लखनऊ और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) इटावा को प्रसपा प्रमुख एवं जसवंत नगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा ‘जेड’ श्रेणी के स्थान पर ‘वाई श्रेणी’ किये जाने की जानकारी दी है।

रविवार को लिखे गये पत्र में उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को आयोजित राज्‍य स्‍तरीय सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। वर्ष 2018 में शिवपाल सिंह यादव को ‘जेड श्रेणी’ की सुरक्षा प्रदान की गयी थी।

सुरक्षा में कितना फर्क आएगा?

पुलिस के अनुसार ‘वाई श्रेणी’ की सुरक्षा में कुल 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं जिनमें दो पीएसओ (निजी सुरक्षा गार्ड) भी होते हैं, जबकि ‘जेड श्रेणी’ की सुरक्षा में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के चार से पांच कमांडो सहित कुल 22 सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाते हैं। 

Web Title: Security of Shivpal Singh Yadav halved reduced from Zcategory to Y Superintendent of Police received letter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे