एमपी में सुरक्षा बलों ने 28 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सलियों को मार गिराया, न्य गोला-बारूद और नक्सल साहित्य बरामद

By भाषा | Published: April 22, 2023 01:32 PM2023-04-22T13:32:19+5:302023-04-22T13:35:27+5:30

मारे गए नक्सलियों की पहचान एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) और माओवादियों की एक शाखा भोरमदेव कमेटी की कमांडर सुनीता और विस्तार दलम में सक्रिय एसीएम सरिता खटिया मोचा के रूप में हुई है।

Security forces in MP killed two women Naxalites with a reward of Rs 28 lakh | एमपी में सुरक्षा बलों ने 28 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सलियों को मार गिराया, न्य गोला-बारूद और नक्सल साहित्य बरामद

प्रतिकात्मक तस्वीर।

Highlightsदोनों पर 14-14 लाख रुपये का इनाम था।उनके पास से बंदूक, कारतूस, कुछ अन्य गोला-बारूद और नक्सल साहित्य बरामद किया गया है।

बालाघाटः मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 28 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सली मारी गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) समीर सौरभ ने कहा कि गढ़ी पुलिस थाना क्षेत्र के कदला वन क्षेत्र में तड़के पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हुआ।

समीर सौरभ ने कहा कि मारे गए नक्सलियों की पहचान एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) और माओवादियों की एक शाखा भोरमदेव कमेटी की कमांडर सुनीता और विस्तार दलम में सक्रिय एसीएम सरिता खटिया मोचा के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों पर 14-14 लाख रुपये का इनाम था।

उन्होंने कहा कि उनके पास से बंदूक, कारतूस, कुछ अन्य गोला-बारूद और नक्सल साहित्य बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। 

Web Title: Security forces in MP killed two women Naxalites with a reward of Rs 28 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे