एमपी में सुरक्षा बलों ने 28 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सलियों को मार गिराया, न्य गोला-बारूद और नक्सल साहित्य बरामद
By भाषा | Published: April 22, 2023 01:32 PM2023-04-22T13:32:19+5:302023-04-22T13:35:27+5:30
मारे गए नक्सलियों की पहचान एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) और माओवादियों की एक शाखा भोरमदेव कमेटी की कमांडर सुनीता और विस्तार दलम में सक्रिय एसीएम सरिता खटिया मोचा के रूप में हुई है।
बालाघाटः मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 28 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सली मारी गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) समीर सौरभ ने कहा कि गढ़ी पुलिस थाना क्षेत्र के कदला वन क्षेत्र में तड़के पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हुआ।
समीर सौरभ ने कहा कि मारे गए नक्सलियों की पहचान एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) और माओवादियों की एक शाखा भोरमदेव कमेटी की कमांडर सुनीता और विस्तार दलम में सक्रिय एसीएम सरिता खटिया मोचा के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों पर 14-14 लाख रुपये का इनाम था।
उन्होंने कहा कि उनके पास से बंदूक, कारतूस, कुछ अन्य गोला-बारूद और नक्सल साहित्य बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।