महाराष्ट्र: शिंदे गुट में शामिल शिवसेना सांसदों की बढ़ाई गई सुरक्षा, दिल्ली में महाराष्ट्र सीएम ने बागी सांसदों से की मुलाकात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 19, 2022 06:09 PM2022-07-19T18:09:50+5:302022-07-19T18:09:50+5:30

महाराष्ट्र में शिवेसना के 12 सांसदों के शिंदे गुट में शामिल होने की खबरों के बाद कई सांसदों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक नागपुर पुलिस ने शिवसेना सांसद कृपाल तुमाने के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है।

Security beefed up of shiv sena MPs of Shinde faction | महाराष्ट्र: शिंदे गुट में शामिल शिवसेना सांसदों की बढ़ाई गई सुरक्षा, दिल्ली में महाराष्ट्र सीएम ने बागी सांसदों से की मुलाकात

महाराष्ट्र: शिंदे गुट में शामिल शिवसेना सांसदों की बढ़ाई गई सुरक्षा, दिल्ली में महाराष्ट्र सीएम ने बागी सांसदों से की मुलाकात

Highlightsनागपुर पुलिस ने सांसद कृपाल तुमाने के कार्यालय की बढ़ाई सुरक्षा।शिवसेना के 18 में से 12 सांसद शिंदे गुट में शामिल। मंगलवार को एकनाथ शिंदे ने दिल्ली में 12 शिवसेना सांसदों से मुलाकात की।

नागपुर: महाराष्ट्र में चल रहा सियासी ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में शिवसेना के 12 सांसदों से मुलाकात की। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से शिवसेना के कई सांसदों की और उनके कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक नागपुर पुलिस ने शिवसेना सांसद कृपाल तुमाने के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है। उद्धव कैंप को छोड़ कर शिंदे गुट में शामिल होने वाले हेंमत गोडसे की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। गौरतलब है कि शिवसेना सांसद हेमंत गोडसे ने का दावा है कि  शिवसेना के 12 सांसदों ने लोकसभाध्यक्ष से मुलाकात कर सदन में पार्टी के नेता को बदलने का अनुरोध किया है। खबर ये भी है कि शिवसेना के 18 में से इन 12 सांसदों ने शिंदे गुट के साथ हाथ मिला लिया है।

शिवसेना सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात 

जानकारी के मुताबिक शिवसेना सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की है और विनायक राउत के स्थान पर राहुल शिवले को सदन में पार्टी का नेता नियुक्त करने का अनुरोध किया। साथ ही उन्हें एक अलग गुट के रूप में मान्यता देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपा है। जिसके बाद अब शिवसेना की फूट और गहरी होती हुई नजर आ रही है। इसी को देखते हुए कई सांसदों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

दो गुटों में बंट गई शिवसेना

बता दें कि विधायकों की बगावत के बाद से शिवसेना दो गुटों में बंट गई। जहां शिंदे गुट के विधायक शिंदे की शिवसेना को ही असली शिवसेना बता रहे थे। वहीं अब एकनाथ शिंदे की शिवसेना के 12 सांसदों के साथ मुलाकात से ये तो साफ हो गया है कि अब शिंदे गुट शिवसेना पर दावा ठोक रहा है।

गौरतलब है कि 40 से ज्यादा विधायकों के समर्थन के साथ एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को चुनौती दी थी। शिवसेना के 50 विधायकों में से 40 शिंदे गुट में जाने के बाद अब 12 सांसदों के भी शिंदे गुट में चले जाने की खबरे हैं। 

Web Title: Security beefed up of shiv sena MPs of Shinde faction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे