कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देख यूपी के गाजियाबाद में धारा 144 लागू, महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन

By अनुराग आनंद | Published: March 18, 2021 07:06 AM2021-03-18T07:06:43+5:302021-03-18T07:14:59+5:30

बढ़ते कोरोना संक्रमण और त्योहार को देखते हुए नोएडा और गाजियाबाद में धारा 144 की अवधि बढ़ा दी है।

Section 144 applied in Ghaziabad, UP in view of increasing case of corona infection, lockdown in many cities of Maharashtra | कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देख यूपी के गाजियाबाद में धारा 144 लागू, महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन

नोएडा व गाजियाबाद में धारा 144 लागू (फाइल फोटो)

Highlightsगाजियाबाद में धारा-144 को 10 मई की मध्यरात्रि तक के लिए बढ़ा दिया है।नोएडा में 30 अप्रैल तक धारा 144 के प्रतिबंध लागू किए गए हैं। 

गाजियाबाद: कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए प्रशासन ने जिले में 10 मई तक धारा 144 लागू करने का निर्णय लिया है। बुधवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने मीडिया से कहा कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश दिया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्रों में लोगों को एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी। पांडेय ने कहा कि होली पर भी प्रतिबंध जारी रहेंगे। एक तरफ जहां कई राज्यों में सरकार कोरोना से लड़ने के लिए सख्ती बरत रही है। वहीं, पश्चिम बंगाल व दूसरे चुनावी राज्यों में किसी तरह की सावधानी नहीं बरती जा रही है।

महाराष्ट्र व पंजाब में सावधानी बरती जा रही है-

हमने पाया कि महाराष्ट्र और पंजाब में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है और यहां अपेक्षाकृत ज्यादा सख्ती बरती जा रही है। मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इसके अलावा बाकी राज्यों में स्थि‍ति पहले जैसी ही है। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने पुणे, औरंगाबाद, नागपुर में पहले ही पाबंदियां लागू कर दी हैं। महाराष्‍ट्र और पंजाब के बाद गुजरात में भी बढ़ते मामलों के कारण स्‍कूलों में एक बार फिर ताला लगना शुरू हो गया है।

हरियाणा में भी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से स्कूल बंद होंगे-

कोरोना के फिर से बढ़ते मामले को देखते हुए हरियाणा सरकार ने अहम फैसला लिया है। हरियाणा में अगले शैक्षिक सत्र से 1057 मिडिल और प्राइमरी स्‍कूल बंद हो जाएंगे। प्रदेश में 25 से कम छात्रों वाले 743 प्राथमिक स्कूल नए शैक्षिक सत्र में बंद होंगे। इसके साथ ही कम विद्यार्थियों वाले 314 मिडिल स्‍कूलों को भी आसपास के विद्यालयों में समायोजित किया जाएगा।

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Section 144 applied in Ghaziabad, UP in view of increasing case of corona infection, lockdown in many cities of Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे