लाइव न्यूज़ :

सेबी ने गिरवी रखे शेयरों की सूचना सार्वजनिक करने के नियम कड़े किए

By भाषा | Updated: June 27, 2019 20:26 IST

सेबी के सामने कई ऐसे मामले आए है जहां शेयर पर कर्ज योजना में ऋण पत्रों में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंडोंने कम पहचान या निम्न रेटिंग वाली कंपनियों के ऋण पत्रों में उनके प्रवर्तकों के शेयरों के आधार पर धन लगाया। सेबी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी नए निर्देशों में नियामक ने कहा है कि शेयरों पर किसी तरह की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष देनदारी होने पर उन्हें बंधक शेयर माना जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देदोनों कंपनियों ने अपने ऋणदाताओं के साथ शेयरों के संबंध में यथास्थिति कायम रखने का करार किया है।अलग-अलग मताधिकार वाले शेयर जारी करने के संबंध में नए नियमों को बृहस्पतिवार को मंजूरी दी।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कुछ म्यूचुअल फंड कंपनियों द्वारा कंपनियों के प्रवर्तकों के शेयरों को गिरवी रख कर उन्हें कर्ज देने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए गिरवी रखे शेयरों के बारे में सूचना देने के नियमों कड़े किए हैं।

सेबी के सामने कई ऐसे मामले आए है जहां शेयर पर कर्ज योजना में ऋण पत्रों में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंडोंने कम पहचान या निम्न रेटिंग वाली कंपनियों के ऋण पत्रों में उनके प्रवर्तकों के शेयरों के आधार पर धन लगाया। सेबी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी नए निर्देशों में नियामक ने कहा है कि शेयरों पर किसी तरह की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष देनदारी होने पर उन्हें बंधक शेयर माना जाएगा।

सेबी ने कहा है कि यदि बंधक या गिरवी रखे शेयरों का आंकड़ा कंपनी की शेयर इक्विटी पूंजी के 20 प्रतिशत को पार कर जाता है तो प्रवर्तकों को इसकी लिखित रूप से वजह बतानी होगी। यहां उल्लेखनीय है कि प्रमुख गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों (एनबीएफसी) में नकदी संकट के बाद डीएचएफएल जैसे शैडो बैंकों और मीडिया क्षेत्र के जी ग्रुप सहित कई अन्य कंपनियों ने अपने कर्ज के भुगतान में चूक की।

हालांकि, दोनों कंपनियों ने अपने ऋणदाताओं के साथ शेयरों के संबंध में यथास्थिति कायम रखने का करार किया है। सबसे बड़ी संपत्ति प्रबंधन कंपनी एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने कहा कि वह डीएचएफएल की 500 करोड़ रुपये की एनसीडी की पुनर्खरीद करेगी, जो वह अपने निश्चित आय योजना के निवेशकों से समय पर भुना नहीं पाई।

इसका मतलब है कि एचडीएफसी एएमसी को 500 करोड़ रुपये की चोट लगेगी। हालांकि, कोटक एएमसी जो अपनी यूनिट्स को समय पर भुना नहीं पाई उसने अपने निश्चित आय योजना के निवेशकों को भुगतान के लिए एक साल और इंतजार करने को कहा।

सेबी ने कहा कि यदि किसी कंपनी के गिरवी रखे शेयर 20 प्रतिशत से अधिक हो जाते हैं तो आडिट पैनल को किसी भी बंधक रखे शेयरों जिनका खुलासा नहीं किया गया है, की जानकारी देनी होगी। 

सेबी ने अलग अलग मताधिकार वाले शेयरों की रूपरेखा को मंजूरी दी

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अलग-अलग मताधिकार वाले शेयर जारी करने के संबंध में नए नियमों को बृहस्पतिवार को मंजूरी दी। नयी व्यवस्था जुलाई से लागू होगी। सेबी ने इसके साथ ही म्यूचुअल फंडों को किसी कंपनी के गिरवी रखे शेयरों पर यथास्थिति बरकरार रखने का करार करने पर पाबंदी लगा दी है।

सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने बोर्ड की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि म्यूचुअल फंडों को कंपनियों के साथ यथास्थिति बरकरार रखने का करार करने पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि लिक्विड म्यूचुअल फंडों को कम से कम 20 प्रतिशत नकदी समतुल्य प्रतिभूतियों /गिल्ट में रखना अनिवार्य किया गया है।

सेबी ने तरल कोषों में किसी क्षेत्र में निवेश की हिस्सेदारी की सीमा भी 20 प्रतिशत तय कर दी है। यदि रॉयल्टी पांच प्रतिशत से अधिक हुई तो इसके लिये शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी। सेबी ने खराब आर्थिक स्थिति वाली कंपनियों के रिण पत्र कर्ज खरीदने में शेयरधारकों के पैसे का इस्तेमाल करने वाले म्यूचुअल फंडों पर नाराजगी जतायी।

उसने कहा कि म्यूचुअल फंड कंपनियों के साथ यथास्थिति बरकरार रखने वाला करार नहीं कर सकते हैं। हमने इस तरह का करार करने वाले म्यूचुअल फंडों के खिलाफ कदम उठाये हैं। बोर्ड ने शेयर गिरवी रखने के लिये दिशानिर्देश को भी मंजूरी दी।

त्यागी ने कहा कि सेबी ने कुछ क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया की शुरुआत की गयी है। उन्होंने कहा कि नियामक ने व्हाट्सऐप के जरिये जानकारियों को बाहर भेजने के मामले की जांच पूरी कर ली है। इसकी रिपोर्ट जल्दी ही सार्वजनिक की जाएगी। 

टॅग्स :इकॉनोमीमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPM Awas Yojana: अब अपने घर का सपना होगा पूरा, सरकार से पाए 1.30 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता; ऐसे करें आवेदन

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

कारोबारचुनौतियों के बावजूद उम्मीद से अधिक है देश की विकास दर

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

भारतAirport Suitcases Rules: प्लेन में सूटकेस ले जाने का बदला नियम, यात्रा से पहले जरूर जान लें इसे

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार