SEBA Assam HSLC Result 2023: ठाकुरिया ने 600 में से 596 अंक के साथ पहले स्थान पर, 61 छात्रों ने टॉप 10 रैंक हासिल, यहां देख सकते हैं परिणाम

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 22, 2023 04:05 PM2023-05-22T16:05:32+5:302023-05-22T16:06:53+5:30

SEBA Assam HSLC Result 2023: शंकरदेव शिशु निकेतन, ढेकियाजुली के हृदम ठाकुरिया ने 596 अंकों के साथ असम 10वीं कक्षा की परीक्षा में टॉप किया है।

SEBA Assam HSLC Result 2023 OUT 72-69 percent 61 students secured top 10 ranks in 10th exams sebaonline-org Hridam Thakuria 596 marks | SEBA Assam HSLC Result 2023: ठाकुरिया ने 600 में से 596 अंक के साथ पहले स्थान पर, 61 छात्रों ने टॉप 10 रैंक हासिल, यहां देख सकते हैं परिणाम

70 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थियों ने इसमें सफलता हासिल की। (file photo)

Highlightsआधिकारिक नोटिस के मुताबिक बोर्ड ने असम HSLC मार्क्स भी शेयर किए हैं। रोल नंबर का उपयोग करके SEBA HSLC रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।70 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थियों ने इसमें सफलता हासिल की।

SEBA Assam HSLC Result 2023: असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एसईबीए) परिणाम घोषित कर दिया गया है। कुल 4,15,324 परीक्षार्थियों में से 3,01,880 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 72.69 प्रतिशत है। 10वीं की परीक्षा में 61 छात्रों ने टॉप 10 रैंक हासिल की।

छात्र SEBA की वेबसाइट (resultsassam.nic.in, sebaonline.org, indiaresults.com, results.shiksha, assam.shiksha) पर रिजल्ट देख सकते हैं। शंकरदेव शिशु निकेतन, ढेकियाजुली के हृदम ठाकुरिया ने 596 अंकों के साथ असम 10वीं कक्षा की परीक्षा में टॉप किया है।

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक बोर्ड ने असम HSLC मार्क्स भी शेयर किए हैं। छात्र और अभिभावक अपने रोल नंबर का उपयोग करके SEBA HSLC रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, परिणाम एक पीडीएफ प्रारूप में घोषित किया जाएगा और जिन छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, उनके रोल नंबर वहां प्रदान किए जाएंगे।

असम में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित किए गए और 70 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थियों ने इसमें सफलता हासिल की। दो विषयों के प्रश्नपत्र लीक होने के बाद इस परीक्षा को लेकर विवाद हो गया था। परीक्षा परिणाम में लड़कों ने लड़कियों से बेहतर प्रदर्शन किया है।

इस परीक्षा में कुल 72.69 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एसईबीए) के अनुसार 74.71 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए जबकि लड़कियों के मामले में यह 70.96 प्रतिशत रहा। इस वर्ष परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों के प्रतिशत में 2022 की तुलना में सुधार हुआ है, पिछले साल 56.49 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

ढेकियाजुली में शंकरदेव शिशु निकेतन के हृदम ठाकुरिया ने कुल 600 में से 596 अंक हासिल कर मेधा सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को बधाई देते मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई।

अप्रसन्न लोगों के लिए, याद रखें कि किसी एक परीक्षा का परिणाम आपके करियर को बना या बिगाड़ नहीं सकता है।’’ शर्मा ने कहा,‘‘ सफलता दृढ़ता और कड़ी मेहनत का परिणाम है। अपने परिणाम को शुरुआत के रूप में देखें न कि अंत के रूप में। आपको अभी मीलों का सफर तय करना है, यह केवल एक छोटा सा कदम है।’’ 

Web Title: SEBA Assam HSLC Result 2023 OUT 72-69 percent 61 students secured top 10 ranks in 10th exams sebaonline-org Hridam Thakuria 596 marks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे