जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी, सैकड़ों लोगों किया गिरफ्तार

By सुरेश एस डुग्गर | Published: October 10, 2021 03:26 PM2021-10-10T15:26:42+5:302021-10-10T15:26:42+5:30

सुरक्षा बलों ने बीते तीन दिनों में शक के आधार पर कई जगहों पर तलाशी ली गई है और सैंकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Search Operation going on against terrorists by security forces in Srinagar | जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी, सैकड़ों लोगों किया गिरफ्तार

श्रीनगर में आतंकवादियों के खिलाफ सेना का सर्च अभियान जारी

Highlightsकश्मीर में हुए टारगेटेड किलिंग्स के बाद सुरक्षाबलों का बड़ा अभियान जारी है। बीते तीन दिनों में शक के आधार पर सैंकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया है

कश्मीर में हुए टारगेटेड किलिंग्स के जवाब में सुरक्षाबलों का बड़ा अभियान जारी है। इस संबंध में सुरक्षाबलों ने कई जगहों पर नाकेबंदी की है और शक के आधार पर सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। सुरक्षाबलों का यह कदम आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़ना है। सुरक्षाधिकारियों का मानना है कि इस तरह की कार्यवाही से आतंकियों पर दबाव बढ़ेगा। सुरक्षा बलों ने बीते तीन दिनों में शक के आधार पर कई जगहों पर तलाशी ली गई है और सैंकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

आतंकियों के खिलाफ श्रीनगर में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि पिछले साल 20 अगस्त को सुरक्षाधिकारियों और पुलिस ने श्रीनगर जिले को ‘आतंकी मुक्त’ घोषित किया था। लेकिन अब यहां फिर से आतंकवादी सक्रिय हो गए हैं और आतंकी हमलों की वारदातें भी बढ़ने लगी हैं। इस साल के दौरान हुए सुरक्षाकर्मियों हमलों और 8 मुठभेड़ों से स्पष्ट हो गया है कि अभी यहां आतंक खत्म नहीं हुआ है।

आधिकारिक आंकड़ा बताता है कि इस साल श्रीनगर जिले में अभी तक हुई 8 मुठभेड़ों में विभिन्न आतंकी गुटों के 15 आतंकी मारे जा चुके हैं। आतंकी हमले यहीं नहीं रूके, बल्कि अभी तक श्रीनगर में 8 नागरिकों को भी आतंकियों के द्वारा हत्या की जा चुकी है जबकि एक की मौत हथगोले से भी हुई है।

वहीं आतंकवादी इसी शहर व जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज कर आतंकवाद को आक्सीजन देने का काम कर रहे हैं। यह भी सच है कि कश्मीर में इस साल अभी तक कुल 28 नागरिकों को आतंकी मौत क घाट उतार चुके हैं। हालांकि 3 से 4 महीने पहले खुफिया अधिकारियों ने टारगेटेड किलिंग्स की चेतावनी दी थी और तब मात्र एक दो नाके व सुरक्षा अभियान चलाकर इतिश्री कर ली गई थी।

Web Title: Search Operation going on against terrorists by security forces in Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे