मुजफ्फरनगर में बिना लाइसेंस चल रहा निजी अस्पताल सील

By भाषा | Updated: September 11, 2021 13:29 IST2021-09-11T13:29:00+5:302021-09-11T13:29:00+5:30

Sealed private hospital running without license in Muzaffarnagar | मुजफ्फरनगर में बिना लाइसेंस चल रहा निजी अस्पताल सील

मुजफ्फरनगर में बिना लाइसेंस चल रहा निजी अस्पताल सील

मुजफ्फरनगर, 11 सितंबर मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य विभाग ने कथित तौर पर बिना लाइसेंस संचालित किए जा रहे एक निजी अस्पताल को सील कर दिया है। इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम द्वारा कल शाम सिटी हॉस्पिटल में छापेमारी के बाद यह कार्रवाई की गई। अस्पताल का मालिक इसके संचालन संबंधी उचित लाइसेंस पेश करने में नाकाम रहा।

नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि औषधि निरीक्षक लव कुश कुमार के नेतृत्व में एक दल ने अस्पताल का निरीक्षण किया और लाखों रुपये की दवाइयां जब्त कीं। अस्पताल चलाने की अनुमति संबंधित कोई भी दस्तावेज मालिक पेश नहीं कर पाया। अस्पताल के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sealed private hospital running without license in Muzaffarnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे