मुम्बई, चार जनवरी पटकथा लेखिका कणिका ढिल्लों और पटकथा लेखक हिमांशु शर्मा सगाई की घोषणा के कुछ सप्ताह बाद विवाह के बंधन में बंध गये।
ढिल्लों ‘‘मनमर्जियां’‘, ‘‘केदारनाथ’’ और ‘‘जजमेंटल है क्या’’ जैसी फिल्मों की पटकथा लिखने के लिए जानी जाती हैं जबकि शर्मा ने ‘‘रांझणा’’, ‘‘तनु वेड्स मनु’’ सीरीज और ‘‘जीरो’’ जैसी फिल्मों की पटकथा लिखी है।
ढिल्लों ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘ 2021 में यह नयी शुरुआत है।’’
दोनों ने 2019 में डेटिंग शुरू की थी और पिछले साल जून में उन्होंने अपने संबंधों को सार्वजनिक किया था।
शर्मा की आने वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ है, जिसका निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।