एससीओ संगोष्ठी में आतंकवादियों द्वारा इंटरनेट के दुरुपयोग से निपटने के तरीकों पर हुई चर्चा

By भाषा | Updated: December 9, 2021 23:42 IST2021-12-09T23:42:37+5:302021-12-09T23:42:37+5:30

SCO symposium discusses ways to tackle internet abuse by terrorists | एससीओ संगोष्ठी में आतंकवादियों द्वारा इंटरनेट के दुरुपयोग से निपटने के तरीकों पर हुई चर्चा

एससीओ संगोष्ठी में आतंकवादियों द्वारा इंटरनेट के दुरुपयोग से निपटने के तरीकों पर हुई चर्चा

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर एससीओ क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी संरचना (आरएटीएस) तंत्र के तहत भारत द्वारा आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी में आतंकवादियों, अलगाववादियों और चरमपंथियों द्वारा इंटरनेट के दुरुपयोग का मुकाबला करने के तरीकों पर चर्चा की गई।

बुधवार को संपन्न हुई संगोष्ठी में पाकिस्तान सहित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

संगोष्ठी में साइबर आतंकवाद, रैंसमवेयर और डिजिटल फोरेंसिक जैसे प्रमुख क्षेत्रों में संभावित सहयोग पर भी विचार-विमर्श किया गया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ''इस सेमिनार में नीतियों और रणनीतियों, साइबर आतंकवाद, रैंसमवेयर और डिजिटल फोरेंसिक जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की गई।''

बयान के अनुसार संगोष्ठी में आतंकवादियों, अलगाववादियों और चरमपंथियों द्वारा इंटरनेट के दुरुपयोग का मुकाबला करने के तरीकों पर चर्चा हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SCO symposium discusses ways to tackle internet abuse by terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे