हरियाणा में चौथी और पांचवीं कक्षाओं के लिए विद्यालय खुले

By भाषा | Published: September 1, 2021 07:55 PM2021-09-01T19:55:20+5:302021-09-01T19:55:20+5:30

Schools open for fourth and fifth classes in Haryana | हरियाणा में चौथी और पांचवीं कक्षाओं के लिए विद्यालय खुले

हरियाणा में चौथी और पांचवीं कक्षाओं के लिए विद्यालय खुले

हरियाणा में बुधवार को चौथी और पांचवीं कक्षाओं के छात्रों के लिए विद्यालय खुले तथा अभिभावकों से लिखित अनुमति लाने वाले विद्यार्थियों को ही कक्षाओं में जाने दिया गया। राज्य सरकार ने एक महीना पहले नौंवी से 12 वीं कक्षाओं के लिए विद्यालयों को खुलने की अनुमति दी थी। बाद में, कोविड-19 के मामलों में और गिरावट जारी रहने पर छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी स्कूल आने की इजाजत दी गई। अधिकारियों ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए विद्यालय आना अनिवार्य नहीं बनाया गया है क्योंकि ऑनलाइन कक्षाएं जारी हैं। पिछले महीने जारी दिशानिर्देशों के अनुसार एक डेस्क पर बस एक विद्यार्थी को बैठने की इजाजत है तथा विद्यार्थी आपस में भोजन एवं स्टेशनरी चीजें साझा नहीं कर सकते हैं। साथ ही दो विद्यार्थियों के बीच छह फट का फासला बनाये रखना होगा, प्रवेश द्वार पर छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं हाथ सेनेटाइज कराया जाएगा। सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools open for fourth and fifth classes in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे