गुजरात में कक्षा छठी से आठवीं तक के स्कूल दो सितम्बर से खुलेंगे

By भाषा | Updated: August 25, 2021 16:23 IST2021-08-25T16:23:55+5:302021-08-25T16:23:55+5:30

Schools from class VI to VIII will open in Gujarat from September 2 | गुजरात में कक्षा छठी से आठवीं तक के स्कूल दो सितम्बर से खुलेंगे

गुजरात में कक्षा छठी से आठवीं तक के स्कूल दो सितम्बर से खुलेंगे

गुजरात सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि छठी कक्षा से आठवीं तक के स्कूल दो सितंबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडास्मा ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि स्कूलों में छठी कक्षा से आठवीं तक के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक कैबिनेट बैठक में लिया।मंत्री ने कहा कि हालांकि राज्य के स्कूलों को अपने परिसर से कक्षाएं फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई है, लेकिन इन कक्षाओं के लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में इस समय छठी से आठवीं कक्षा में करीब 32 लाख छात्र पढ़ रहे हैं। गुजरात में कोविड-19 मामलों में गिरावट के बाद, राज्य सरकार ने पिछले महीने कक्षा नौ से 11वीं के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools from class VI to VIII will open in Gujarat from September 2

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे