एससीबीए ने सीजेआई से गर्मियों की छुट्टियां समय से पूर्व घोषित करने का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: April 25, 2021 17:38 IST2021-04-25T17:38:10+5:302021-04-25T17:38:10+5:30

SCBA requested CJI to declare summer vacation prematurely | एससीबीए ने सीजेआई से गर्मियों की छुट्टियां समय से पूर्व घोषित करने का अनुरोध किया

एससीबीए ने सीजेआई से गर्मियों की छुट्टियां समय से पूर्व घोषित करने का अनुरोध किया

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने रविवार को भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एनवी रमण से अनुरोध किया कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की वजह से उच्चतम न्यायालय में समय से पहले ही गर्मी की छुट्टियां घोषित की जाएं।

नव नियुक्त सीजेआई को लिखे पत्र में एससीबीए के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने यह भी सलाह दी कि अदालत परिसर की अतिरिक्त इमारत का इस्तेमाल अस्पताल के तौर किया जा सकता है।

वकीलों के निकाय ने सीजेआई से अनुरोध किया कि वह एडिशनल सुप्रीम कोर्ट कॉप्लेक्स स्थित वकीलों के चेंबर वाली इमारत को कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र या अस्थायी अस्पताल में बदलने की तुरंत अनुमति दें।

सिंह ने कहा, ‘‘महामारी के बढ़ते प्रकोप से पूरे देश में न्याय से जुड़ा वर्ग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। उच्चतम न्यायालय के वकील अपवाद नहीं है। हमारे सदस्य रोजाना कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का शिकार हो रहे हैं और अब वह उनकी जिंदगी छीन रही है। गत कुछ दिनों में कई वरिष्ठ सदस्यों सहित हमारे वकीलों की मौत हुई है जो परेशान एवं स्तब्ध करने वाली है।’’

पत्र में कहा गया, ‘‘कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को एक हफ्ते और बढ़ा दिया हैं। मौजूदा परिस्थितियों और मई के मध्य में महामारी के चरम पर पहुंचने के मद्देनजर दिल्ली में लॉकडाउन की अवधि और बढ़ सकती है। इसलिए उच्चतम न्यायालय से अनुरोध है कि वह गर्मियों की छुट्टियां पहले घोषित करने पर विचार करे ताकि इसे सोमवार से ही यानी 26 अप्रैल से ही लागू किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SCBA requested CJI to declare summer vacation prematurely

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे