दिल्ली में अब हर महीने 1-5 तारीख के बीच किया जाएगा सीरो सर्वे, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बड़ा ऐलान

By निखिल वर्मा | Published: July 22, 2020 01:54 PM2020-07-22T13:54:42+5:302020-07-22T13:56:01+5:30

सीरो-सर्वेक्षण अध्ययनों में लोगों के ब्लड सीरम की जांच करके किसी आबादी या समुदाय में ऐसे लोगों की पहचान की जाती है, जिनमें किसी संक्रामक रोग के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हो जाती हैं।

satyendra jain says sero survey will be conducted in delhi every month | दिल्ली में अब हर महीने 1-5 तारीख के बीच किया जाएगा सीरो सर्वे, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बड़ा ऐलान

दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक 1.06 लाख लोग ठीक हो चुके हैं.

Highlightsदिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,349 नए मामले सामने आएशहर में कुल मामलों की संख्या 1.25 लाख से अधिक हो गई। राजधानी में महामारी की वजह से 3,690 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली सरकार और मासिक ‘सीरो सर्वे’ (रक्त जांच) करने की योजना बना रही है, अगला सर्वे एक से 15 अगस्त के बीच किया जाएगा। अगला सीरो-सर्वे बेहतर कोविड प्रबंधन नीतियां बनाने के लिए किया जाएगा, अधिक नमूनें लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 मरीजों के लिए प्लाज्मा खरीदने और बेचने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले एक सीरो-प्रीवलेंस अध्ययन में पाया गया है कि दिल्ली में करीब 23 प्रतिशत कोविड-19 से प्रभावित हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एनसीडीसी द्वारा दिल्ली सरकार के सहयोग से 27 जून से 10 जुलाई तक के बीच किया गया अध्ययन यह भी दिखाता है कि बड़ी संख्या में संक्रमित व्यक्तियों में लक्षण नहीं थे। इस अध्ययन में 21,387 नमूने शामिल किए गए।

एलिसा जांच किट की संवेदनशीलता और विशिष्टता को ध्यान में रखते हुए, आंकड़े समायोजित किए गए और यह दिल्ली में 22.86 प्रतिशत पाया गया। इसे ही सही आंकड़ा माना जाना चाहिए। कुल 11 जिलों में से 20 में 20 प्रतिशत से अधिक सीरो-प्रीवलेंस हैं।’

सीरो-निगरानी इसलिए की गई ताकि यह पता लगाया जा सके कि दिल्ली की कुल आबादी में कितने अनुपात में लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हैं और प्रत्येक जिले से लिये गए नमूनों की संख्या उस क्षेत्र की जनसंख्या के अनुपात में थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे पहले दिन में एक बयान में कहा, “सीरो-प्रीवलेंस अध्ययन के परिणाम दिखाते हैं कि औसतन, पूरी दिल्ली में आईजीजी एंटीबॉडी की मौजूदगी 23.48 प्रतिशत है। यह अध्ययन यह भी दिखाता है कि कई संक्रमित लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं थे।”

भारत में कोविड-19 के कुल मामले करीब 12 लाख हुए

भारत में कोविड-19 के 37,724 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,92,915 हो गई। वहीं, उपचार के बाद 7,53,049 मरीज अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल एक दिन में सर्वाधिक 28,472 मरीज ठीक हुए। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 648 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 28,732 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार देश में 4,11,133 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और अभी तक 7,53,049 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। उसने बताया कि मरीजों के ठीक होने की दर 63.13 प्रतिशत है। वहीं, कुल मामलों में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। देश में लगातार सातवें दिन कोविड-19 के 30,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

Web Title: satyendra jain says sero survey will be conducted in delhi every month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे