तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन की तबीयत खराब, सफदरजंग अस्पताल में लाए गए; सीएम केजरीवाल बोले- "जनता हमारे साथ है..."
By अंजली चौहान | Published: May 22, 2023 02:33 PM2023-05-22T14:33:50+5:302023-05-22T14:37:13+5:30
सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल में तबीयत खराब होने के कारण उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लाया गया है।

photo credit: twitter
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें आज सफदरजंग अस्पताल में लाया गया है।
कुछ समय पहले तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन के वकील ने कोर्ट को यह जानकारी दी थी कि सत्येंद्र जैन की जेल में तबीयत खराब हो गई है।
ऐसे में सोमवार को उन्हें सफदरजंग अस्पताल में जब लाया गया तो अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बारे में पोस्ट किया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया।
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "सत्येंद्र जैन जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
उन्होने कहा, "बीजेपी सरकार के इस अहंकार और जुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं। भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ नहीं करेंगे। इस संघर्ष में जनता हमारे साथ है, ईश्वर हमारे साथ हैं, हम सरदार भगत सिंह जी के चेले हैं। ज़ुल्म, अन्याय और तानाशाही के खिलाफ हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी।"
सत्येंद्र जैन जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 22, 2023
बीजेपी सरकार के इस अहंकार और ज़ुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं। भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ़ नहीं करेंगे।
इस संघर्ष में जनता हमारे साथ है, ईश्वर हमारे साथ हैं, हम सरदार भगत… https://t.co/addONAMyig
गौरतलब है कि 15 मई को दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। उन्होंने अपने खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है।
6 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि आवेदक एक प्रभावशाली व्यक्ति है और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की क्षमता रखता है।
इस स्तर पर सत्येंद्र जैन को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की दोहरी शर्तों को पूरा करने के लिए नहीं ठहराया जा सकता है।
सत्येंद्र जैन को पिछले साल मई में गिरफ्तार किया गया था। उनके खिलाफ ईडी का मामला सीबीआई की एक शिकायत पर आधारित था, जो इस आरोप पर दर्ज किया गया था कि जैन ने 14 फरवरी, 2015 और 31 मई, 2017 के बीच विभिन्न व्यक्तियों के नाम पर चल संपत्तियां हासिल की थीं।
इसमें आगे कहा गया है। कि जैन संभवतः इन संपत्तियों का संतोषजनक हिसाब नहीं दे सके।