शनि ग्रह का प्रभाव था, उत्पन्न समस्या अब बीते दिनों की बात होगी, सीएम नारायणसामी ने उप राज्यपाल किरण बेदी के लिए कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 10, 2020 07:03 PM2020-01-10T19:03:36+5:302020-01-10T19:03:36+5:30

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार बेदी का इस्तेमाल क्षेत्रीय सरकार के लिए कई मसलों पर कठिनाईं पैदा करने और बाधा उत्पन्न करने के औजार के रूप में कर रही है।’’

Saturn was the influence of the planet, the problem created will now be a matter of days, CM Narayanasamy said for the Deputy Governor Kiran Bedi | शनि ग्रह का प्रभाव था, उत्पन्न समस्या अब बीते दिनों की बात होगी, सीएम नारायणसामी ने उप राज्यपाल किरण बेदी के लिए कहा

सरकार के समक्ष जितनी भी समस्यायें हैं, वह सब समाप्त हो जायेंगी।

Highlightsमुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि मौजूदा समस्याएं और कठिनाइयां अस्थायी है न कि स्थायी। विभिन्न मुद्दों पर बेदी के साथ भिड़ने वाले नारायणसामी ने हालांकि, संघ शासित क्षेत्र के लोगों से कहा कि वह कुछ दिन इंतजार करें।

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश के लिए अच्छा समय आगे आने वाला हैं क्योंकि केंद्र सरकार और उप राज्यपाल किरण बेदी की ओर से पैदा की गयी समस्याओं का अंत फरवरी से पहले हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि मौजूदा समस्याएं और कठिनाइयां अस्थायी है न कि स्थायी। पूर्णनकुप्पम गांव में पंचायत कार्यालय एवं सरकारी पुस्तकालय की शाखा की शुरुआत करने का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार बेदी का इस्तेमाल क्षेत्रीय सरकार के लिए कई मसलों पर कठिनाईं पैदा करने और बाधा उत्पन्न करने के औजार के रूप में कर रही है।’’

विभिन्न मुद्दों पर बेदी के साथ भिड़ने वाले नारायणसामी ने हालांकि, संघ शासित क्षेत्र के लोगों से कहा कि वह कुछ दिन इंतजार करें क्योंकि राज्य के लिए अच्छा समय आने वाला है और सरकार के समक्ष जितनी भी समस्यायें हैं, वह सब समाप्त हो जायेंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘सामान्य तौर पर शनि (ग्रह) का प्रभाव कुछ संक्षिप्त समय के लिए होता है और इसी तरह से (यहां की) सरकार जिन समस्याओं का सामना कर ही है वह जल्दी ही बीते दिनों की बात होगी।’’ केंद्र शासित क्षेत्र में मुफ्त चावल योजना के कार्यान्वयन के बारे में उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय और उप राज्यपाल ने इस मामले में जो अडंगा लगाया है उसके खिलाफ वह अदालत का रुख करेंगे। 

Web Title: Saturn was the influence of the planet, the problem created will now be a matter of days, CM Narayanasamy said for the Deputy Governor Kiran Bedi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे