शशिकला की रिहाई से तमिलनाडु की राजनीति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा: अलागिरी

By भाषा | Published: January 21, 2021 06:55 PM2021-01-21T18:55:06+5:302021-01-21T18:55:06+5:30

Sasikala's release will not affect Tamil Nadu politics: Alagiri | शशिकला की रिहाई से तमिलनाडु की राजनीति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा: अलागिरी

शशिकला की रिहाई से तमिलनाडु की राजनीति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा: अलागिरी

कोयंबटूर, 21 जनवरी तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के. एस. अलागिरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की नजदीकी सहयोगी वी. के. शशिकला की जेल से रिहाई का राज्य की राजनीति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

उन्होंने खबरों का हवाला देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा, सत्ताधारी अन्नाद्रमुक पर शशिकला को पार्टी में लेने के लिए दबाव बना रही है।

अलागिरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि शशिकला की 27 जनवरी को होने वाली रिहाई से तमिलनाडु की राजनीति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

आय के ज्ञात स्रोत से 66 करोड़ रुपये ज्यादा की संपत्ति के मामले में फरवरी 2017 में चार साल कैद की सजा पाने वाली शशिकला को बेंगलुरु की पराप्पना अग्रहारा जेल में रखा गया है।

द्रमुक की युवा इकाई के सचिव उदयनिधि स्टालिन ने बयान दिया था कि वह सीटें गठबंधन के दलों को नहीं दी जानी चाहिए जिन पर जीत सुनिश्चित है।

इस बयान पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अलागिरी ने कहा कि इस पर निर्णय द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन लेंगे।

उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे का मामला बातचीत से सुलझाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे की परिकल्पना राज्य के हित में नहीं है और कांग्रेस इसके पक्ष में नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sasikala's release will not affect Tamil Nadu politics: Alagiri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे