Saran Lok Sabha Seat 2024: राजीव प्रताप रूडी के सामने रोहिणी आचार्य, भगवान भोलेनाथ की आराधना कर जनता द्वार, जनसंपर्क अभियान शुरू

By एस पी सिन्हा | Published: April 2, 2024 05:00 PM2024-04-02T17:00:12+5:302024-04-02T17:44:18+5:30

Saran Lok Sabha Seat 2024: पटना के जेपी सेतु से होकर सोनपुर-शीतलपुर रोड होते हुए गोविंदचक, परमानंदपुर, नया गांव, मिल्की, डुमरी बुजुर्ग होते हुए वे गड़खा गईं।

Saran Lok Sabha Seat 2024 Rohini Acharya vs Rajiv Pratap Rudy worshiped Lord Bholenath and sought blessings from public for victory | Saran Lok Sabha Seat 2024: राजीव प्रताप रूडी के सामने रोहिणी आचार्य, भगवान भोलेनाथ की आराधना कर जनता द्वार, जनसंपर्क अभियान शुरू

photo-lokmat

Highlightsलालू को नया जीवन देने वाली रोहिणी आचार्य पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं।सारण जाने से पहले रोहिणी आचार्य ने कहा कि अभी अपने क्षेत्र की जनता के बीच जा रहे हैं। कल बाबा हरिहरनाथ का आशीर्वाद मिला, माता-पिता का आशीर्वाद मिला, सास ससुर का आशीर्वाद मिला।

Saran Lok Sabha Seat 2024: सारण लोकसभा सीट से राजद की उम्मीदवार बनी राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मंगलवार से अपने चुनावी अभियान का आगाज कर दिया। रोहिणी आचार्य पूरे लाव-लश्कर के साथ राबड़ी आवास से छपरा के लिए रवाना हुईं। इससे पहले उन्होंने भगवान भोलेनाथ की आराधना की। इसके बाद मां राबड़ी देवी और पिता लालू प्रसाद और भगवान शिव से आशीर्वाद लेने के बाद रोहिणी ने चुनावी शंखनाद करते हुए चुनाव प्रचार शंखनाद कर दिया। दरअसल, लालू को नया जीवन देने वाली रोहिणी आचार्य पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं।

सारण जाने से पहले रोहिणी आचार्य ने कहा कि अभी अपने क्षेत्र की जनता के बीच जा रहे हैं। कल बाबा हरिहरनाथ का आशीर्वाद मिला, माता-पिता का आशीर्वाद मिला, सास ससुर का आशीर्वाद मिला। रोहिणी मंगलवार को सारण लोकसभा क्षेत्र के खरिका गांव से अपना जनसंपर्क अभियान शुरुआत किया।

पटना के जेपी सेतु से होकर सोनपुर-शीतलपुर रोड होते हुए गोविंदचक, परमानंदपुर, नया गांव, मिल्की, डुमरी बुजुर्ग होते हुए वे गड़खा गईं। गड़खा में लोगों से मुलाकात के बाद वो छपरा पहुंची। छपरा जाने के दौरान जगह-जगह पर रोहिणी आचार्य ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात की और लोगों को अपने पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश करती दिखीं।

इसके बाद कई इलाकों में उन्होंने रोड शो किया और जनता से मुलाकात की। इस दौरान रोहिणी ने कहा कि जनता का इतना प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है कि ऐसा अहसास हो रहा है कि मैं अपने मायके आ गई हूं। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि वह सिंगापुर से अकेले ही विरोधियों के नाक में दम कर रखी थीं और अब तो सारण में हूं, लिहाजा जनता का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।

वहीं, रोहिणी आचार्य ने चुनाव अभियान पर निकलने से पहले सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि ले कर अपने भगवान का आशीर्वाद, चले हम अब जनता जनार्दन के द्वार। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के पैर छूते और मंदिर में पूजा करते हुए तस्वीर भी शेयर की है। बता दें कि लालू परिवार के लिए सारण संसदीय सीट हमेशा से काफी महत्वपूर्ण रही है।

इसी सीट से लालू प्रसाद 1977 में पहली बार सांसद चुने गए थे। राजद की तरफ से इस और अब इसी सीट से लालू को नया जीवन देने वाली रोहिणी आचार्य ने चुनावी आगाज किया है। एनडीए ने इस सीट से इस बार भी भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी को अपना उम्मीदवार बनाया है। माना जा रहा है कि रोहिणी आचार्य रूडी को इस सीट से कड़ी टक्कर दे सकती हैं।

Web Title: Saran Lok Sabha Seat 2024 Rohini Acharya vs Rajiv Pratap Rudy worshiped Lord Bholenath and sought blessings from public for victory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे