सारदा चिट फंड घोटालाः सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे CBI के अधिकारी, पूर्व आयुक्त राजीव कुमार को पूछताछ के लिए फिर किया समन

By स्वाति सिंह | Published: September 16, 2019 03:25 PM2019-09-16T15:25:02+5:302019-09-16T15:25:02+5:30

Saradha chit fund scam: सोमवार को ही सीबीआई के दो अधिकारी सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर राज्य सचिवालय पहुंचे और उन्होंने मुख्य सचिव मलय डे और गृह सचिव अल्पन बंदोपाध्याय के लिए पत्र दिए।

Saradha chit fund scam: CBI) Joint Director Pankaj Srivastav arrives at CGO Complex, summoned against former Kolkata Police Commissioner Rajiv Kumar | सारदा चिट फंड घोटालाः सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे CBI के अधिकारी, पूर्व आयुक्त राजीव कुमार को पूछताछ के लिए फिर किया समन

सीबीआई के दो अधिकारी सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर राज्य सचिवालय पहुंचे और उन्होंने मुख्य सचिव मलय डे और गृह सचिव अल्पन बंदोपाध्याय के लिए पत्र दिए।

HighlightsCBI जॉइंट डायरेक्टर पंकज श्रीवास्तव सोमवार को कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पहुंचेCBI ने राजीव कुमार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में आज पेश होने के लिए तलब किया था।

सारदा घोटाले की जांच के सिलसिले में  केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के जॉइंट डायरेक्टर पंकज श्रीवास्तव सोमवार को कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पहुंचे हैं। सीबीआई ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में आज पेश होने के लिए तलब किया था।

इससे पहले सीबीआई अधिकारी राज्य सचिवालय पहुंचे थे। वहां उन्होंने इस मामले की जांच में पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के एजेंसी के समक्ष पेश नहीं होने के संबंध में मुख्य सचिव और गृह सचिव के लिए पत्र दिए। सीबीआई के दो अधिकारी सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर राज्य सचिवालय पहुंचे और उन्होंने मुख्य सचिव मलय डे और गृह सचिव अल्पन बंदोपाध्याय के लिए पत्र दिए। राज्य सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पत्रों में सीबीआई ने जानना चाहा है कि उक्त पुलिस अधिकारी कहां हैं। साथ ही यह भी जानना चाहा है कि उन्हें किस आधार पर महीनेभर लंबा अवकाश दिया गया है। West Bengal

एजेंसी ने यह भी जानना चाहा है कि कुमार ड्यूटी पर कब लौटने वाले हैं। इन पत्रों के साथ कलकत्ता उच्च न्यायालय का वह आदेश भी जोड़ा गया था जो कुमार को गिरफ्तारी से दिए गए संरक्षण को वापस लेने से जुड़ा है। शुक्रवार को सीबीआई ने कुमार को ताजा नोटिस दिया जिसमें उनसे अगले ही दिन एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया।

कुमार वर्तमान में आपराधिक जांच विभाग में पुलिस महानिदेशक हैं। सचिवालय के सूत्रों ने कहा कि पत्रों में सीबीआई ने कुमार से कहा है कि वह सोमवार को दो बजे तक एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष पेश हो जाएं। अधिकारी पत्र देने रविवार को सचिवालय गए थे। लेकिन रविवार अवकाश होने के कारण उनसे कामकाजी दिवस को आने को कहा गया था। 
 

Web Title: Saradha chit fund scam: CBI) Joint Director Pankaj Srivastav arrives at CGO Complex, summoned against former Kolkata Police Commissioner Rajiv Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे