संतोष सुमन ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग की
By भाषा | Updated: August 4, 2021 20:53 IST2021-08-04T20:53:34+5:302021-08-04T20:53:34+5:30

संतोष सुमन ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग की
पटना, चार अगस्त बिहार के अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर संबंधित जातियों के लिए निजी क्षेत्रों और उच्च न्यायपालिका में आरक्षण का प्रावधान किए जाने की मांग की।
यहां जारी एक विाप्ति के अनुसार सुमन ने प्रधानमंत्री को सौंपे गए दो पृष्ठ के मांग पत्र में पहाड़ काटकर सड़क बनाने वाले गया जिला निवासी दिवंगत दशरथ मांझी को भारत रत्न दिए जाने का भी आग्रह किया।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र सुमन ने प्रधानमंत्री से अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किए जाने, प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए केंद्र के योगदान को 90 प्रतिशत तक बढ़ाए जाने सहित और भी कई मांग की हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।