संजीवनी सोसाइटी घोटाला : राजस्थान उच्च न्यायालय ने केंद्रीय मंत्री शोखावत को नोटिस जारी किया

By भाषा | Updated: December 23, 2020 13:51 IST2020-12-23T13:51:12+5:302020-12-23T13:51:12+5:30

Sanjeevani Society scam: Rajasthan High Court issues notice to Union Minister Shokhawat | संजीवनी सोसाइटी घोटाला : राजस्थान उच्च न्यायालय ने केंद्रीय मंत्री शोखावत को नोटिस जारी किया

संजीवनी सोसाइटी घोटाला : राजस्थान उच्च न्यायालय ने केंद्रीय मंत्री शोखावत को नोटिस जारी किया

जोधपुर, 23 दिसंबर राजस्थान उच्च न्यायालय ने संजीवनी कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी में हुए कथित 900 करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उनकी पत्नी और 15 अन्य को नोटिस जारी किया है।

न्यायमूर्ति विजय विश्नोई की खंडपीठ ने यह नोटिस सोसाइटी में निवेश करने वालों के संगठन संजीवनी पीड़ित संघ की ओर से दायर याचिका पर जारी किया।

याचिकाकर्ता के वकील मधुसूदन पुरोहित ने कहा कि सोसाइटी के चेयरमैन विक्रम सिंह और शेखावत सहित अन्य लोगों ने फर्जी दस्तावेज व पोस्टर दिखा निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की। आरोप है कि शेखावत जोधपुर से लोकसभा चुनाव जीतने से पहले सोसाइटी में साझेदार थे।

संजीवनी पीड़ित संघ ने सोसाइटी के मालिक, साझेदार और अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर हजारों निवेशकों को इंसाफ दिलाने का अनुरोध किया है जिन्होंने कथित तौर पर अपना 900 करोड़ रुपये खो दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sanjeevani Society scam: Rajasthan High Court issues notice to Union Minister Shokhawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे