उप्र लोकसेवा आयोग के नये अध्यक्ष होंगे संजय श्रीनेत

By भाषा | Updated: April 18, 2021 22:03 IST2021-04-18T22:03:49+5:302021-04-18T22:03:49+5:30

Sanjay Srinet will be the new chairman of the UP Public Service Commission | उप्र लोकसेवा आयोग के नये अध्यक्ष होंगे संजय श्रीनेत

उप्र लोकसेवा आयोग के नये अध्यक्ष होंगे संजय श्रीनेत

लखनऊ, 18 अप्रैल भारतीय राजस्व सेवा के पूर्व अधिकारी संजय श्रीनेत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के नये अध्यक्ष होंगे।

रविवार को राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि संजय श्रीनेत ने एक कर्मठ और योग्य अधिकारी के तौर पर अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गणतंत्र दिवस 2010 पर उन्हें राष्ट्रपति का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

प्रवक्‍ता के अनुसार संजय श्रीनेत प्रवर्तन निदेशालय, डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यु इंटेलिजेंस तथा ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग में भी कार्यरत रहे थे। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार से जुड़े आर्थिक अपराध के विभिन्न मामलों की जांच की प्रभावी निगरानी करते हुए बड़ी संख्या में आर्थिक अपराधियों की सम्पत्ति के जब्तीकरण और अर्थ दंड वसूली की ठोस कार्यवाही करायी। मानव संसाधन विकास, क्षमता संवर्धन, टीम लीडरशिप आदि विषयों में श्रीनेत की गहरी रुचि है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sanjay Srinet will be the new chairman of the UP Public Service Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे